शिवपुरी-जिले के पिछोर एवं खनियांधाना ब्लॉक के शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कार्यरत सेल्समैनो को बिना किसी नोटिस आदि के सत्ता परिवर्तित होते ही विगत माह आरोप लगाकर हटा दिया गया था जिस क्रम में महीनों से खाली बैठे सेल्समैन रोजगार के अभाव में आर्थिक रूप से परेशानी झेल रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सभी सेल्समैनों ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर गुरूवार को डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता व डीआर सहकारी संस्था शिवपुरी सुरेश शामले को एक लिखित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से सेल्समैन ने कहा कि उन्हें बिना किसी आरोप तथा शिकायत के राजनीतिक दबाव के चलते सेल्समैन पद से हटाया गया है जिसमें हटाने की प्रक्रिया का भी कहीं कोई पालन नहीं किया गया है इसके उपरांत भी हमारी वेतन भी आज तक हमें नहीं दी गई। हम सभी सेल्समैन बेरोजगार हो गये है कोरोना महामारी के इस संकट से जूझते हुए अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। बार-बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमे सिर्फ अश्वासन दिया जाता है अधिकारी कार्रवाई के नाम पर टालते चले जा रहे हैं यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम परिवार सहित हड़ताल आंदोलन आदि करेंगे।
इन संस्थाओं के सेल्समैनों ने सौंपा ज्ञापन
जिला मुख्यालय पर आए सेल्समैंनों में प्राथमिक लघु वनोपज समिति मनपुरा के रामेन्द्र तिवारी दुकान केडऱ सहित सेवा सहकारी संस्था कमलपुर के रामबिहारी लोधी लेखपाल, मुहारीकलां के सतेन्द्र लोधी खिरगिट, झालोनी के चन्द्रपाल यादव खिसलौनी, झालौनी के ही अरविन्द यादव वनखेड़ा, बामौरकलां के अवतार सिंह लोधी बिजरावन, दबियाकलां के जण्डेल सिंह यादव देवरी, गरैरा के कृष्णपाल सिंह लोधी रेवई, करैरा के ही कल्याण सिह लोधी चंदूपहाड़ी, गरैरा की श्रीमती सुखवती लोधी भितरगंवा, गरैरा के शिवकांत यादव बंडा, गरैरा के कैलाश यादव मनका, गरैरा के रामलखन यादव मायापुर, झालौनी के कोकसिंह लोधी ममरौनी, पिपरौदा उगारी के जयपाल सिंह लोधी राजापुर, कमालपुर के पुरूषोत्तम लोधी मानपुर, मल्हावनी के दशरथ सिंह लोधी भगवां, मल्हावनी के नवल सिंह लोधी आगरा, विपणन सहकारी संस्था खनियाधाना के शिशुपाल यादव गताझलकोई, खनियाधाना राकेश परिहार मुहारीकलां, वनोपन सहकार संस्था लखारी महाराज सिंह लोधी पिपरा, लखारी के अमर सिंह लोधी कफार व वनोपज सहकार संस्था शिलपुरा के शिशपाल यादव बुकर्रा, बीरा के अजब सिंह यादव छिरवाहा, वनोपद सह.सं.पिपरौदा उबारी के चंदन सिंह लोधी अमरपुर देवरा, खनियाधाना के सुरेन्द्र यादव चमरऊआ, खनियाधाना के फूलसिंह यादव नदनबाड़ा, मुहारी के महाराज सिंह लोधी बसाहर, मुहारीकलां के विजयराम लोधी क्यारा, गरैरा के अजब सिंह यादव जुगीपुर, कमलापुर के रामेश्वर लोधी जुगीपुर आदि सहित अन्य वनोपज संस्थाओं के सेल्समैन शामिल है।
इन संस्थाओं के सेल्समैनों ने सौंपा ज्ञापन
जिला मुख्यालय पर आए सेल्समैंनों में प्राथमिक लघु वनोपज समिति मनपुरा के रामेन्द्र तिवारी दुकान केडऱ सहित सेवा सहकारी संस्था कमलपुर के रामबिहारी लोधी लेखपाल, मुहारीकलां के सतेन्द्र लोधी खिरगिट, झालोनी के चन्द्रपाल यादव खिसलौनी, झालौनी के ही अरविन्द यादव वनखेड़ा, बामौरकलां के अवतार सिंह लोधी बिजरावन, दबियाकलां के जण्डेल सिंह यादव देवरी, गरैरा के कृष्णपाल सिंह लोधी रेवई, करैरा के ही कल्याण सिह लोधी चंदूपहाड़ी, गरैरा की श्रीमती सुखवती लोधी भितरगंवा, गरैरा के शिवकांत यादव बंडा, गरैरा के कैलाश यादव मनका, गरैरा के रामलखन यादव मायापुर, झालौनी के कोकसिंह लोधी ममरौनी, पिपरौदा उगारी के जयपाल सिंह लोधी राजापुर, कमालपुर के पुरूषोत्तम लोधी मानपुर, मल्हावनी के दशरथ सिंह लोधी भगवां, मल्हावनी के नवल सिंह लोधी आगरा, विपणन सहकारी संस्था खनियाधाना के शिशुपाल यादव गताझलकोई, खनियाधाना राकेश परिहार मुहारीकलां, वनोपन सहकार संस्था लखारी महाराज सिंह लोधी पिपरा, लखारी के अमर सिंह लोधी कफार व वनोपज सहकार संस्था शिलपुरा के शिशपाल यादव बुकर्रा, बीरा के अजब सिंह यादव छिरवाहा, वनोपद सह.सं.पिपरौदा उबारी के चंदन सिंह लोधी अमरपुर देवरा, खनियाधाना के सुरेन्द्र यादव चमरऊआ, खनियाधाना के फूलसिंह यादव नदनबाड़ा, मुहारी के महाराज सिंह लोधी बसाहर, मुहारीकलां के विजयराम लोधी क्यारा, गरैरा के अजब सिंह यादव जुगीपुर, कमलापुर के रामेश्वर लोधी जुगीपुर आदि सहित अन्य वनोपज संस्थाओं के सेल्समैन शामिल है।
No comments:
Post a Comment