---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 4, 2020

संदिग्ध हालातों में दुकानदार की हुई मौत, कोरोना पॉैजीटिव की संभावना


मृतक की लाश 4 घंटे पड़ी रही दुकान में, मौके पर घंटों बाद पहुंची एम्बुलेंस

शिवपुरी- पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राठौर मोहल्ले में एक दुकान संचालक की एकाएक दुकान में ही दुकान चलाते वक्त संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। दुकानदार की मौत होने की सूचना जब स्थानीय लोगों को लगी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस घटना के 4 घंटे तक भी नहीं पहुंची और बाद में काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद एम्बुलेंस आई और तब कहीं जाकर लाश को ले गई। इस घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बीते रोज ही दुकानदार का कोरोना टेस्ट को लेकर सैम्पल लिया गया था और चर्चा है कि वह कोरोना पॉजीटिव हो गया और इसी कोरोना के चलते उसकी मौत हो गई। संभवत: कोरोना पॉजीटिव होने के कारण कोई भी व्यक्ति दुकानदार के समीप नहीं पहुंचा और मोबाईल से ही पुलिस को सूचना दी गई लेकिन सूचना के करीब 4 घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची और काफी देर बाद एम्बुलेंस आई और मौके से शव को ले गई। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप की स्थिति निर्मित है और वह कोरोना के कारण हुई इस मौत को लेकर अब लोगों में भय व्याप्त होने लगा है।

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के राठौर मोहल्ले में व्यक्ति किराने की दुकान संचालित करता था जिसका कुछ दिनों से स्वास्थ भी खराब था एक दिन पूर्व ही उसने अपनी कोरोना की जांच भी कराई थी जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। स्वास्थ खराब होने के बाद भी आज रोज की तरह दुकान खोली मगर उसकी दुकान में ही मौत हो गई हालांकि मौत का कारण अभी अज्ञात है लेकिन मौत के चार घँटों तक शव दुकान में ही पड़ा रहा वही शव पर मक्खियां और चींटे लगते रहे, इतना सब देख कॉलोनीवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। घँटों तक शव का इस हाल में खुली अवस्था में पड़े रहना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। जब इस बात की ज्यादा जानकारी के लिए सीएमएचओ से फोन पर बात करनी चाही तो सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा फोन को नहीं उठाया गया। जिसके जिला चिकित्सालय में बने आइसुलेशन वार्ड के प्रभारी के वी वर्मा से बात की तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी किसी कोरोना संदिग्ध की मौत हुई है।

इनका है कहना .

नगरपालिका के कर्मचारी शव को लेने समय पर पहुँच गये थे किंतु शव बिना पीपीई किट या बैग में पैक नहीं था शव को पैक करने की जिम्मेदारी स्वास्थ विभाग की होती है जिसके कारण शव को  लेजाने में समय लगा।
गोविंद भार्गव
सीएमओए नगरपालिका शिवपुरी

No comments: