28 वर्ष पूर्ण कर चुके उपयंत्रियों को पदनाम दिए जाने की मांगशिवपुरी-मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिबल्लभ वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में इंजीनियर्स प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है बाबजूद इसके आज भी इंजीनियर्स एसोसिएशसन को पदनाम व शोषित तरीके से सेवा करने से मुक्ति अर्थात संविदा में नियमित सेवा करने जैसी मांग करने पर मजबूर हो रहे है। पूर्व के तीन कार्यकाल में भी इन्हीं मांगों को विभिन्न अवसरों पर सैद्धांतिक रूप से सही मांगें भी है जिस पर आवश्स्त थे कि प्रदेश सरकार द्वारा इंजीनियर्स एसोसिएशन की मांगों पर विचार किया जाएगा लेकिन आज भी हालात जस के तस हैँ इन हालातों में इंजीनियर्स एसोसिएशन की लंबित मांगें जिनमें वर्ष 2006 या पूर्व से संविदा भर्ती का प्रचलन चलाए प्रदेश में माननीय शिवराज सरकार के आते कहा गया कि प्रदेश में कर्र्मीकल्चर को समाप्त करूंगा परन्तु यह मप्र में शिवराज सरकार का यह चौथा कार्यकाल है और प्रदेश में सरकार भी सफल रूप से चल रही है बाबजूद इसके कर्मीकल्चर जारी है जिसे शीर्घ समाप्त किया जावे, साथ ही वरिष्ठतम उपयंत्रियों को जिन का वेतनमान 15600 से 39100/-ग्रेड पे रूपए 6600 कार्यपालन यंत्री का पद का वेतनमान प्राप्त कर रहे 28 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके उपयंत्रियों को सहायक यंत्रियों का पदनाम देने का अनुरोध है।
इसके साथ ही 40 वर्षों की सेवा पूर्ण करने के उपरांत भी एक भी पदोन्नति पूर्ण सेवाकाल में नहीं हो पा रही है यह ऐसा संवर्ग है जो उपयंत्री पद पर सेवा में भर्ती होने के उपरांत उपयंत्री पद से सेवानिवृत्त हो रहा है जबकि छत्तीसगढ़ की तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने वहां 28 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके उपयंत्रियों को सहायक यंत्री पद पर एक साथ पदोन्नति कर वरिष्ठ उपयंत्रियों को अनिवार्य पदोन्नति दी गई है (जिसका आदेश भी इस ज्ञापन के साथ संलग्न किया गया है)।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में इं.हरिबल्लभ वर्मा, इं.प्रकाश सिंह रघुवंशी क्षेत्रीय अध्यक्ष, इं.राजीव पांडे, कार्यपालन यंत्री आरईएस इं.मुकेश जैन जिला सचिव, इं.आर.पी.एस.राजपूत जिला कोषाध्यक्ष, इं.एस.के.पाराशर,इं.आर.एस.गौड़, इं.माधवेन्द्र सिंह, इं.नीरज खरे, इं.शिवशंकर गुप्ता, इं.अभय सक्सैना, इं.एस.बी.शर्मा, इं.जीवन भैंसार, इं.राजनीश श्रीवास्तव व इं.रविन्द्र जैन,इंजी.विजय खेमरिया, इंजी.वी.एस.रघुवंशी, इंजी.के.के.शुक्ला, इंजी.देवेश पाण्डे,इं.एस.सी.जैन, इं.आर.एस.गौड़, इंजी.बृजेश गुप्ता, इं.अक्षय जैन, इं.तरूण सक्सैना, इं.सुनील दुबे, इं.मनोज निगम आदि सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment