---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 5, 2020

अवैध रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली की जप्त


शिवपुरी
-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में रेत के अवैध उत्खनन के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत थाना प्रभारी अमोला उनि.रविंद्र सिकरवार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अमोलपठा उनि मुकेश दुबोलिया द्वारा अवैध रेत से भरी दो ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी अमोला उनि.रविंद्र सिकरवार को अमोलपठा चौकी  क्षेत्र में अवैध रेत के परिवहन की सूचना प्राप्त हुईए जिस पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा चौकी प्रभारी अमोलपठा उनि मुकेश दुबोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम गणेशखेड़ा जाकर देखा तो पुलिया के नीचे नाले में एक नीले रंग का ट्रैक्टर जो नीले रंग की रेत से भरी हुई ट्राली को कहीं लेकर जाने की तैयारी कर रहा थाए पुलिस टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक दौड़ा और ट्राली वहीं छोड़कर कच्चे रास्ते से ट्रैक्टर लेकर खेतों की तरफ  भाग गया, जिसे पुलिस फोर्स की मदद से पकडऩे का हर संभव प्रयास किया परंतु रास्ते में गड्ढे एवं पानी भरा होने के कारण नहीं पकड़ा जा सका, 

उक्त अज्ञात ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के खनिज रेत भरकर ले जा रहा थाए उक्त अज्ञात आरोपी ट्रैक्टर चालक का कृत्य धारा 379 आईपीसी एवं 4(1),21(1) खनिज अधिनियम 1957 का होने से उसके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर रेत से भरी हुई ट्राली विधिवत जप्त की गई। इसी क्रम में आज रात्रि में चौकी प्रभारी अमोल पठा द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम थरखेड़ा से कोंढर गांव की तरफ अवैध रूप से रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली आरोपी ट्रैक्टर चालक मनोज पुत्र बद्रीप्रसाद शर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोंढर के कब्जे से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी एवं 4(1),21(1) खनिज अधिनियम 1957 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।   
पुलिस की मुस्तेदी और अविलंब कार्यवाही से चोरी गया ट्रैक्टर पुलिस ने चन्द घंटों में किया बरामद
शिवपुरी- बीते एक माह पूर्व 4 अगस्त की रात्रि 11:00 बजे लगभग फरियादी जगदीश राठौर निवासी ग्राम बिलौआ द्वारा मोबाईल फोन से थाना प्रभारी छर्च को सूचना दी कि में अपना महिंद्रा डीआई 575 लाल रंग का ट्रैक्टर घर के सामने खड़ा करके सो गया था, जब 12:00 बजे लगे बाथरूम करने जागा तो देखा कि मैंने अपना ट्रैक्टर जिस स्थान पर रखा था वहां नहीं हैं, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी छर्च द्वारा उनि.राजेंद्र शर्मा अविलंब पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी एवं एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत को बताकर स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए चूंकि थाना छर्च का पुलिस फोर्स मय शासकीय वाहन पहले से ही रात्रि गश्त में रवाना था तो जब थाना छर्च पुलिस फोर्स फरियादी के घर के सामने से निकले उस समय ट्रैक्टर उनके घर के सामने नहीं था। 

पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम के माध्यम से शिवपुरी एवं श्योपुर के नाकों पर नाकाबंदी करवा दी तथा एसडीओपी पोहरी द्वारा थाना बैराढ़, पोहरी और छर्च पुलिस थानों को निर्देश देकर सर्चिंग प्रारंभ करवा दी, पुलिस की मुस्तैदी एवं अविलंब कार्यवाही के परिणाम स्वरुप चोरी के मात्र ढाई घंटे बाद पुलिस ने बदमाशों से शिवपुरी श्योपुर देहदे जोड के पास बदमाशों से ट्रैक्टर को छुड़वा लिया, बदमाश रात्रि एवं जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल हुए रात्रि में पुलिस वाहन को देखकर बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर को जंगल की खाई में उतार दिया था 

जहां सर्चिंग के दौरान 25 लीटर की खाली कैन तथा एक ट्रैक्टर से ट्राली को जोडऩे वाला नया गुल्ला भी मिला है। बाद पुलिस थाना छर्च पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 66/100 धारा 379 आईपीसी का कायम कर विवेचना जारी है। अज्ञात बदमाशों की पतारसी हेतु सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है तथा जंगल सर्चिंग की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छर्च एवं उनके पूरे पुलिस स्टाफ  की सराहनीय भूमिका रही।

No comments: