एक आरोपी से ७० लीटर शराब के साथ कट्टा पकड़ा तो दसरे से ५५ लीटर शराब पकड़ी
शिवपुरी-एसपी द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब व अबैध हथियार धरपकड़ अभियान के अंतर्गत करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा के निर्देशन में एसएसटी नाका पिछोर तिराहा दिनारा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान कल्ला पुत्र पर्वत सिंह अहिरवार (जाटव) उप्र २५ वर्ष निवासी नुनवाहा थाना जिगना जिला दतिया को डिलक्स बाइक पर ७० लीटर अबैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा । तलासी में आरोपी कल्ला से एक जिंदा राउंड के साथ ३१५ बोर का कट्टा जप्त किया। दूसरे आरोपी से पकडी ५५ लीटर अबैध शराब बरामद की गई। यह कार्यवाही दिनारा पुलिस ने मुखविर की सूचना पर अंजाम दी जिस पर जानकारी मिली कि पुराना दिनारा तालाव के पास से आरोपी प्रशांत उर्फ कल्ली पुत्र वालचंद्र जाटव उम्र २२ साल निवासी रौनीजा को दो प्लास्टिक की कैनो में भरे ५५ लीटर अबैध कही ले जाने की फिराक में खडा था। जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया। उक्त कार्यवाही में दिनारा थाना प्रभारी दिनारा रिपुदमन सिंह राजावत, एसआई श्रीमती कोमल सिंह परिहार, एएसआई सोवरन सिंह सिसौदिया, योगेन्द्र सिंह राणा, संजय भगत, प्रधान आरक्षक राधाक्रष्ण शर्मा, आरक्षक मनोज यादव, पीकेश, आशीष शर्मा, पुष्पेन्द्र चौहान, मनीष, धर्मेन्द्र लोधी, मृत्युन्जय, रामवीर, दीपेंद्र गुर्जर, अरविंद मांझी की सराहनीय भूमिका रही।
हत्या के अरोप में फरार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी-बीती २५.०९.२० को फरियादी लक्ष्मीकांत पुत्र रामेश्वर शर्मा उम्र ५० साल निवासी ग्राम सीहोर की रिपोर्ट पर से आरोपीगण लखनलाल शर्मा, रामजीत शर्मा, गिर्राज शर्मा, नरहरी शर्मा, रामकुमार शर्मा, विशंभर शर्मा, जागेंद्र शर्मा निवासीगण सीहोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक १३१/२० धारा ३०७,३०२,१४७,१४८,१४९,२९४,३२३,
विवेचना के दौरान चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी करेरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीहोर उनि राजवीर सिंह गुर्जर को फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए, जिस पर से उक्त हत्या के अपराध में फरार आरोपी गिर्राज शर्मा पुत्र नरहरि शर्मा उम्र २४ सालए जागेंद्र पुत्र रामकुमार शर्मा उम्र २२ साल, लखनलाल पुत्र नाथूराम शर्मा उम्र ३३ साल निवासी ग्राम सीहोर को मुखबिर सूचना पर मंगलवार को ग्राम बिची के जंगल सिद्ध की झाड़ी के पीछे से घेरा डालकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज दिनांक माननीय न्यायालय पेश किया गयाए जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर अरोपियों को जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उनि राजवीर सिंह गुर्जर, आरक्षक अर्जुन रावत, अरूण कुशवाह, राजवीर, पवनपुरी, माधौ सिंह, दीपक मांझी, शिवराज यादव और सैनिक हनुमंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध हथियारों के साथ आरोपी दबोचा, हथियार भी किया बरामद
शिवपुरी- थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान को सोमवार के रोज कस्बा गश्त जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति हसर्रा तिराहा सिनावल टोरिया रोड पर अबैध हथियार लिये कोई बारदात करने के इरादे से घूम रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरकर पकड़ा तो उसने अपना नाम सिरनाम सिंह पुत्र मर्दन सिंह लोधी उम्र ३८ साल निवासी हसर्रा का बताया उसकी तलाशी ली तो अबैध रूप से कमर में बायीं तरफ एक कट्टा ३१५ बोर का लोडेड खुर्से मिला। जिससे आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५,२७ का कायम किया जाकर आरोपी को मंगलवार को न्यायालय पेश कर जेल बारंट बनने से जेल दाखिल किया गया।
आरोपी सिरनाम लोधी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक अपराध कायम है। कुछ दिन पूर्व उसने अपने पिता मर्दन सिंह लोधी की काफी मारपीट कर घर से भगा दिया था। उसकी जमीन, मकान पर कब्जा कर लिया। बामौरकलां पुलिस द्वारा उस प्रकरण में भी आरोपी सिरनाम लोधी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना नरवर द्वारा अगोली चक नहर पुलिया के पास से आरोपी देवेन्द्र पुत्र रामचरण रावत उम्र ४५ साल निवासी ग्राम कैरूआ, मगरोनी को विधिवत गिरफ्तार कर एक ३१५ बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के बरामद कर आरोपी के विरुध्द आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना अमोला द्वारा सिलानगर तिराहा हाईवे रोड़ से आरोपी राकेश पुत्र धनीराम रावत उम्र ४१ साल निवासी चांदपुर थाना डबरा जिला ग्वालियर को विधिवत गिरफ्तार कर एक ३१५ बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के बरामद कर आरोपी के विरुध्द आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment