कोरोना बचाव और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में काम आएगी साईकिल, लोग भी अपनाऐं की अपीलशिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा इस वर्ष संक्षिप्त रूप से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में इस सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस की सेवा गतिविधि में ऐसी होनहार बालिका जो ग्रामीण क्षेत्र में रहकर शिक्षा अध्यापन कार्य करती है और इस बालिका को आगे बढ़ते हुए लायन्स व लायनेस क्लब साउथ के द्वारा एक साईकिल नि:शुल्क प्रदाय की और इसे लेकर जनमानस से भी अपील की है कि वह इन दिनों कोरोना वायरस के चलते साईकिल का आवश्यक रूप से उपयोग करें ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का उत्सर्जन हो और शरीर हष्ट-पुष्ट बना रहे।
यह जानकारी लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन (पे्रम स्वीट्स), सचिव सौरभ सांखला व कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल व लायनेस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई जिन्होंने ग्राम दर्रोनी निवासी भरत रावत की पुत्री को नि:शुल्क साईकिल भेंट की और इस पर परिजनों ने लायन्स व लायनेस क्लब साउथ की इस सेवागतिविधि के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन एड. पारस जैन व रविन्द्र गोयल, मयंक भार्गव, लॉयनेस श्रीमती संगीता जैन आदि मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्र की बालिका को यह साईकिल लायन्स साउथ के सचिव सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला के द्वारा भेंट की गई। इस दौरान मयंक भार्गव, रविन्द्र गोयल, गीता जैन संस्था अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के साथ मौजूद रहे जिन्होंने इस सेवा कार्य में अपना हाथ बंटाया। कार्यक्रम के संयोजक लॉयन हेमंत-लीना नागपाल व लॉयन पवन-नीतू गुप्ता रहीं। अंत में आभार प्रदर्शन एरिया ऑफिसर श्रीमती रूचि जैन द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment