---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 7, 2020

डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा तोडऩे के विरोध में एकत्रित हुए लोग, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लग रहे हैं नारे


शिवपुरी
-पिछोर अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले खोड वरैला चौराहे पर विगत 10 दिवस पूर्व रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया था ।और जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को लगी प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला परंतु प्रतिमा को स्थापित करने के दस दिन बाद इसमें एक और नया मामला आया जिसके अनुसार दरमियानी रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिभा की उंगली तोड़कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया 

जैसे ही जानकारी लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हुई और बरैला चौराहे पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद चौकी प्रभारी को निलंबित करो जैसे नारे लगाए जाने लगे एकत्रित भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक आमला भी हरकत में आया और पिछोर अनुविभागीय अधिकारी के आर चौकीकर एवं पिछोर एसडीओपी देवेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे स्थिति को संभाला और लोगों के द्वारा मांग की गई।

 कई घंटे तक लगातार नारेबाजी के बाद कहीं जाकर सहमति बनी और भीम आर्मी एवं बहुजन समाज पार्टी के द्वारा पुलिस विभाग एवं पिछोर अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेखित किया गया कि जल्द से जल्द प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ  कार्यवाही की जावे एवं बरेला चौराहे पर जहां मूर्ति स्थापित की गई थी वहां पुन: मूर्ति स्थापित की जाना चाहिऐ जिस पर हाल ही में आला अधिकारियों के द्वारा दो आरक्षकों की ड्यूटी बरेला चौराहे पर लगा दी गई है। और अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर जांच की जा रही है।

No comments: