---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 7, 2020

मतदान दल सही ढंग से प्रशिक्षण ले जिससे कोई गलती ना हो : जिला निर्वाचन अधिकारी


शिवपुरी
-शासकीय महाविद्यालय में मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के साथ ही किस प्रकार मतदान संपन्न कराना है यह जानकारी भी दी जा रही है। बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स और मतदान दलों सेेेे प्रशिक्षण के विषय पर चर्चा की।


  जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान दल गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिससे मतदान कराने में कठिनाई ना आएए क्योंकि आप सभी अभी अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेकर काम करेंगे तो गलती की संभावना कम होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी को सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार ही काम करें और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस समय कोरोनावायरस महामारी फैली है इसलिए मतदान के दौरान भी कोविड.19 के दिशा.निर्देशों का पालन करना है। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी को मास्क लगाना है और सैनिटाइजर का उपयोग करना है।

आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित

शिवपुरी-जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सिंह ने जिले के एक आदतन अपराधी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन को निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन अपराधी धर्मा उर्फ  धर्मेन्द्र रघुवंशी पिता भगवत सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम व थाना इंदार निवासी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

No comments:

Post a Comment