---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 7, 2020

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सिकंदरा चेकपोस्ट का निरीक्षण


शिवपुरी
-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बुधवार को सिकंदरा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर टीम तैनात कर निगरानी की जाए। एसएसटी टीम पूरी मुस्तेदी से काम करें। बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति यदि 50 हजार से अधिक नगद राशि लेकर आता है तो उसकी जानकारी दर्ज करें। शराबए अवैध हथियार आदि पर कार्यवाही करें। 

उन्होंने दिनारा के मतदान केंद्रों का भी भ्रमण किया और मतदान केंद्रों पर जरूरी व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय पर कर ली जाएं। इस बार कोरोना महामारी के चलते कोविड.19 से सुरक्षा के लिए जारी दिशा निर्देशानुसार ही मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं की जाएं। जनपद पंचायत को मतदान केंद्रों पर गोले बनवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी जानकारी अंकित करें। भ्रमण के दौरान उन्होंने माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र सेमरिकला, प्राथमिक विद्यालय आवास और अलगी के मतदान केंद्र देखे। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने करैरा का भी भ्रमण किया और उपनिर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने करैरा के ग्राम टीला व सिरसौद के मतदान केंद्रों को देखा। इस दौरान करैरा एसडीएम राजन बी नाडिया, एसडीओपी, तहसीलदार भी मौजूद थे।


पोहरी विधानसभा उपनिर्वाचन संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण

विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 09 अक्टूबर से

शिवपुरी-जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम व रिटर्निंग आफिसर पोहरी जे.पी.गुप्ता द्वारा पोहरी विधानसभा की निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। नाम निर्देशन पत्र 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 प्रात: 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक आनलाईन एवं आफलाईन रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में प्राप्त किए जाएगें। एसडीएम व रिटर्निंग आफिसर पोहरी जे.पी.गुप्ता ने बताया कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 315 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

 इन मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 21 हजार 342 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। बीएलओ पर निगरानी रखने हेतु 28 सुपरवाईजर व मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु 32 सेक्टर ऑफीसर बनाये गये हैं। ये सभी सेक्टर ऑफीसर मतदान केन्द्र पर रैम्प, पानी, बिजली, मतदान केन्द पर लिखी हुई विवरणात्मक जानकारी तथा कोविड.19 दिशा.निर्देशों से बीएलओ को निर्देशित करेंगे।

एसडीएम जे.पी.गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि निर्वाचन के समय मतदाताओं को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करना हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु मतदान केन्द्र पर पंक्ति में गोले भी बनवाये जाए। इसकी रिपोर्ट सेक्टर ऑफीसर एसडीएम व आर.ओ.कार्यालय पोहरी को प्रस्तु्त करेंगे। जिससे मतदान केन्द्र पर किसी भी व्यवस्था को समय पर ठीक कराया जा सके। साथ ही बीएलओ दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को भी चिन्हित करेंगे।

 यदि दिव्यांग मतदाता मतदान केन्द्र पर वोटिंग करने आता है तो उन्हें लाइन में नहीं लगना पडेंगा व उनके लिए व्हीयलचेयर की व्यवस्था भी रहेगी। इसके अलावा पोहरी विधानसभा 08 नाकों पर एसएसटी दल नियुक्त किये गये हैं। जिनमें बिलौआ, आकुर्सी तिराहा, सिरसौद, बूढदा तिराहा व आमवाली चौकी, मंगरौनी, भानगढए थाना सुभाषपुरा, पोहरी चौराहा एवं चंदनपुरा, एसएफ बटालियन बनाये गये है। अंतर्राज्यीय नाका भैसरावन बनाया गया है। इन नाकों पर गाडियों की चैंकिग जारी है तथा नाकों पर सीसीटीव्ही कैमरो व वीडियोंग्राफी दल व पुलिस फोर्स भी तैनात रहेंगे।

No comments:

Post a Comment