
शिवपुरी-मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक के.पी. सिंह के नजदीकी रहे अंचल के सर्वमान्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व.श्री आलोक सिंह चौहान की आज तृतीय पुण्यतिथि है। इस दौरान अंचल भर में उनके सहयोगी व शुभचिंतकों द्वारा ईश्वर से दो मिनिट का मौन धारण कर पुण्य आत्मा की आत्म शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी तो वहीं अनेकों स्थानों पर सेवाभावी कार्य किए जाऐंगें।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व.श्री आलोक सिंह चौहान के शुभचिंतकों में एड.सत्येन्द्र सक्सैना, राजू ग्वाल यादव, हेमंत शर्मा हृदेश महाराज, राजू तिवारी, संजय चतुर्वेदी, लड्डू महाराज ने संयुक्त रूप से बताया कि जन-जन के हितों का ख्याल रखने वाले स्व.आलोक सिंह चौहान हमेशा सरल, सहज और मृदुभाषी व्यवहार के धनी रहे, उन्होंने अपने जीवन काल में सदैव दूसरों का सहयोग और भला किया है साथ ही कईओं को यह प्रेरणा दी है कि वह जिस क्षेत्र में कार्यरत है उसी क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी सफलता के झंडे गाढ़े और इनमें ऐसे कई लोग है जो आज कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि अपने व्यापार और कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर अंचल का नाम रोशन कर रहे है।
समाजसेवी गजेन्द्र सिंह सोलंकी व डॉ.अमरेन्द्र सिंह चौहान एवं आर.पी.गुप्ता बताते है कि स्व.श्री आलोक सिंह सभी के दिलों पर राज करने वाले व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने कभी अपनी मुस्कुराहट तो कभी अपनी कार्यशैली से अपने शुभचिंतकों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया, ऐसे में अल्प समय में वह इस दुनिया से भले ही विदा हो गए हो बाबजूद इसके आज भी वह अपने सहयोगी, शुभचिंतकों के दिलों में हमेशा राज करते है।
स्व. श्री आलोक सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नि श्रीमती रंजना सिंह चौहान, पुत्र यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह-पुत्रवधु श्रीमती ऋतु सिंह चौहान, छोटा पुत्र सत्यम सिंह चौहान के द्वारा प्रतिष्ठान सत्यम स्टोन एण्ड बिल्डिंग कॉम्पोनेन्ट व नाईस स्टोन इंडस्ट्रीज बड़ौदी पर उनकी स्मृति में पौधरोपण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment