माधवचौक पर फूड फॉर हंगर के तहत की गई निराश्रितों की सेवाशिवपुरी-कोरोना काल और उप चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा इस वर्ष अपना सेवा सप्ताह संक्षिप्त रूप में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाया जा रहा है।
लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन (पे्रम स्वीट्स), सचिव सौरभ सांखला व कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल व लायनेस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी ने संयुक्त रूप से बताया कि यूूं तो प्रतिवर्ष लायन्स व लायनेस क्लब साउथ उत्साह के साथ सेवा सप्ताह का आयेाजन करता है लेकिन इस वर्ष कोरोना काल से जहां मानव सुरक्षा अग्रणीय है तो वहीं दूसरी ओर वर्तमान हालातों में मप्र की 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है जिसमें जिला शिवपुरी की करैरा और पोहरी विधानसभा के चलते संपूर्ण जिले में आचार संहिता प्रभाव रूप से लागू है।
इन हालातों में शासन-प्रशासन के नियम निर्देशों और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा इस बार सेवा सप्ताह संक्षिप्त रूप से मनाया जा रहा है जिसमें सेवा की शुरूआत अधिक मास में गरीब-निर्धन और निराश्रितों को फूड फॉर हंगर गतिविधि के तहत स्थानीय श्रीहनुमान मंदिर माधवचौक परिसर में श्रीहनुमान मंदिर सेवा समिति के मार्गदर्शन में भोजन कराकर गई। इस दौरान मयंक भार्गव, रविन्द्र गोयल, गीता जैन संस्था अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के साथ मौजूद रहे जिन्होंने इस सेवा कार्य में अपना हाथ बंटाया और मौजूद सभी निर्धन, निराश्रितों को अपने हाथों से भोजन परोसते हुए सेवा कार्य किया। इस कार्यक्रम के संयोजक लॉयन हेमंत-लीना नागपाल व लॉयन पवन-नीतू गुप्ता रहीं।
No comments:
Post a Comment