नवजीवन प्रदान करने में नवकार सेवा संस्थान शाखा शिवपुरी की अनूठी पहलशिवपुरी-इन दिनों कोरोना के चलते कोरेाना मरीजों का उपचार जिला चिकित्सालय के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है इन हालातों में यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन पूर्ति हेतु जहां एक ओर अस्पताल प्रबंधन अपनी व्यवस्थाऐं जमाऐ हुए है तो वहीं दूसरी ओर इस ऑक्सीजन पूर्ति में समाजसेवी संस्था नवकार सेवा संस्थान शाखा शिवपुरी ने भी अनूठी पहल की है और संस्था के द्वारा जिला चिकित्सालय के कोरोना पीडि़तों की मदद में आगे आते हुए एक ऑक्सीजन सिलेण्डर नि:शुल्क प्रदाय किया गया है। यह सेवा कार्य नवकार सेवा संस्थान शाखा शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम नाहटा, सचिव श्रीमती अरूणा सांखला, श्रीमती सुमन कोठारी, श्रीमती निधि सांखला सहित सहयोगीगण श्रीमती अरूणा कोचेटा, श्रीमती सुनीता कोचेटा व श्रीमती समता कोचेटा के द्वारा प्रदाय किया गया जिन्होंने कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर दान करते हुए नव जीवन प्रदाय करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस सेवा कार्य केा उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ.ए.एल.शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे व अस्पताल प्रबंधन ने सराहा और यह सेवा कार्य करने पर नवकार सेवा संस्थान के प्रति आभार जताया कि उन्होंने इस कोरोना काल में मानव जीवन प्रदाय करने वाले ऑक्सीजन सिलेण्डर नि:शुल्क दान कर सेवा कार्य में अग्रणीय योगदान दिया। इस दौरान अन्य जिला चिकित्सालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।
नवजीवन प्रदान करने में नवकार सेवा संस्थान शाखा शिवपुरी की अनूठी पहलशिवपुरी-इन दिनों कोरोना के चलते कोरेाना मरीजों का उपचार जिला चिकित्सालय के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है इन हालातों में यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन पूर्ति हेतु जहां एक ओर अस्पताल प्रबंधन अपनी व्यवस्थाऐं जमाऐ हुए है तो वहीं दूसरी ओर इस ऑक्सीजन पूर्ति में समाजसेवी संस्था नवकार सेवा संस्थान शाखा शिवपुरी ने भी अनूठी पहल की है और संस्था के द्वारा जिला चिकित्सालय के कोरोना पीडि़तों की मदद में आगे आते हुए एक ऑक्सीजन सिलेण्डर नि:शुल्क प्रदाय किया गया है। यह सेवा कार्य नवकार सेवा संस्थान शाखा शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम नाहटा, सचिव श्रीमती अरूणा सांखला, श्रीमती सुमन कोठारी, श्रीमती निधि सांखला सहित सहयोगीगण श्रीमती अरूणा कोचेटा, श्रीमती सुनीता कोचेटा व श्रीमती समता कोचेटा के द्वारा प्रदाय किया गया जिन्होंने कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर दान करते हुए नव जीवन प्रदाय करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस सेवा कार्य केा उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ.ए.एल.शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे व अस्पताल प्रबंधन ने सराहा और यह सेवा कार्य करने पर नवकार सेवा संस्थान के प्रति आभार जताया कि उन्होंने इस कोरोना काल में मानव जीवन प्रदाय करने वाले ऑक्सीजन सिलेण्डर नि:शुल्क दान कर सेवा कार्य में अग्रणीय योगदान दिया। इस दौरान अन्य जिला चिकित्सालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment