---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 7, 2020

अलग-अलग टीम सभी पोलिंग पर जरूर जाए, मेरी की हुई गलती को ना दोहराऐं : केपी सिंह कक्काजू


पोहरी विधानसभा में ब्लॉक, मंडल और सेक्टर, पोलिंग बूथों की बैठक की पूर्व मंत्री ने

शिवपुरी-इस विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जिम्मेदारी युबाओं की है, अगर आज तुम कमजोर पड़ गये तो कल तुम्हारा भबिष्य भी कमजोर हो जायेगा, युबा अलग- अलग टीम बनाकर पोलिंग के गांबों में जाकर प्रचार करें, मैं पिछले चुनाव में अपनी पूरी पोलिंगों पर नहीं जा सका था इसका नुकसान मुझे उठाना पड़ा था इसलिये में हरिबल्लभ से कहता हूं वह सभी पोलिंगों पर जायें और जहां वह न जा पायें, बहां अपने पुत्र को भेजें हरिबल्लभ के पास संसाधनों की कमी नहीं है कम पड़ेंगे तो हम पूरा कर देंगे। उक्त बात कही मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक पिछोर के.पी. सिंह कक्काजू ने जो स्थानीय पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराढ़ एबं पोहरी में ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, पोलिंग बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर युवाओं से आगे आने का आह्वान कर रहे थे।

इस दौरान कक्काजू ने कहा कि आज ग्वालियर अंचल में यही बात सुनाई देती है कि जिन लोगों ने जनता के साथ धोखा किया है उन्हें सबक सिखाना है। इस मौके पर पोहरी विधानसभा प्रभारी राजकुमार पटेल ने कहा कि सभी को अपनी पोलिंग पर जिम्मेदारी से काम करना है कमलनाथ वोटों से मुख्यमंत्री बने थे न कि नोटों से। जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि महल ने सारे कांग्रेसी हासिये पर धकेल दिये थे सिर्फ  चमचे, दलाल और भांड इक_े कर रखे थे आज अगर कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे तो बाद में वह अपने सारे निर्णय लेने के अधिकारी भी खुद होंगे। 

कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला ने कहा कि आज कक्काजू हमारी आन बान और शान हैं हम प्रदेश में कहीं भी उनका नाम लेते हैं तो हमें इज्जत की नजरों से देखा जाता है, सिंधिया ने अपने स्वार्थ के लिये राज्यसभा सदस्य बनकर सरकारी बंगला हासिल करने के लिये 22 विधायकों की बलि चढ़ा दी, सिंधिया और राठखेड़ा बिकाऊ हो सकते हैं किन्तु पोहरी की जनता नहीं। इन बैठकों में पौहरी ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी बैराढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ रामदुलारे, संजीव शर्मा वन्टी, बैराढ़ की महिला अध्यक्ष अर्चना गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष किशनसिंह तोमर आदि ने भी अपने विचार रखे।

No comments: