---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 3, 2020

चंदनपुरा गांव के बंजारा बस्ती में एक सैकड़ा पौधे लगवाए, सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं एवम् किशोरी बालिकाओं ने ली


शिवपुरी-
1 नबम्बर को पूरे प्रदेश में  प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता हैं ज्ञात हो कि आज ही के दिन 1956 को म.प्र. की स्थापना की गई जिसको कि हम पूरे प्रदेश में बड़े जोर शोर से मनाते है चूकि कोविड 19 के कारण कोई भी सार्वजानिक समारोह नही हो रहे है इसी लिए स्यवं सेवी संस्था शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा आज एमपी स्थापना दिवस ग्राम चंदनपुरा में लोहा पीटा परिवारों के घर घर जाकर उन्नत किस्म के सीताफल,अमरूद, सहजन एवं  अनार के  एक सैकड़ा फल वाले पौधे लगाए

इस अवसर पर शक्तिशाली महिला संगठन के प्रोग्राम ऑफिसर प्रमोद गोयल ने बताया कि हम हर वर्ष म.प्र. के स्थापना दिवस पर पौधा को विशेष महत्व देते है आज का दिन 1 नवंबर को हमारा प्रदेश अस्तित्व में आया आज ही के दिन 1956 को एमपी की स्थापना हुई थी इसीलिए ये दिन बहुत खास है मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए इसीलिए आज हमने पौधे रोपित करके एवम् इन पौधे को सुरक्षा के संकल्प के साथ ये दिवस मनाया । ताकि हमारा प्रदेश फिर से हरा भरा हो जाए एवं प्रकृति का भी संरक्षण हो ।

कार्यक्रम में हेमन्त  उचवारे ने सुपोषण सखी के साथ मिलकर चंदनपुरा के लोहापीटा परिवारों में यह पौधे रोपित किए जिससे कि इनके कुपोषित बच्चे आने वाले समय में इन आयरन एवं कैल्शियम से युक्त फलों को सेवन कर सकें और अपने बच्चों को सुपोषित कर सकें। कार्यक्रम में संस्था के प्रमोद गोयलए हेमन्त उचवारे ए कमलेश कुश्वाह के साथ चंदनपुरा की आंनगवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के साथ सुपोषण सखी एवं किशोरी बालिकाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment