शिवपुरी- घर में पिता के साथ हाथ बंटाने को लेकर कोटा स्टोन की घिसाई कर परिवार की मदद करने वाले नव युवक अरूण पुत्र दुली यादव निवासी ठकुरपुरा की असामायिक मौत से पूरा परिवार ही नहीं बल्कि समाज भी सदमे में है। इस दु:ख की घड़ी में हर कोई शोक संतृप्त परिवार को ढांढस तो बंधा रहा है लेकिन इस परिवार पर आई विपदा में अब इस परिवार को किस प्रकार से संबल प्रदान किया जाए इस पर भी चर्चा होने की आवश्यकता है। नव युवक मृतक अरूण यादव अपने घर में सबका चहेता और लाड़ला था उसे क्या पता था कि वह सोमवार के रोज अपना काम करेगा और काम के बदले उसे मिलने वाले पैसे परिवार की मदद करेंगें लेकिन इसी बीच अनहोनी को कुछ और मंजूर था और मासूम अरूण एकाएक बड़ौदी में कार्य करते समय कोटा स्टोन की घिसाई करते वक्त तेज करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। अरूण की मौत के बाद केवल उसका परिवार ही नहीं बल्कि समस्त यादव(ग्वाल)समाज ठकुरपुरा भी शोक के माहौल में है और अब सामाजिक रूप से भले ही इस शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधा दिया जाए बाबजूद इसके परिजनों का रूदन थामे-नहीं थम रहा है। इस नवुयवक की मौत से समस्त ग्वाल समाज में शोक की लहर व्याप्त है और इस घटना को लेकर सभी ने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
शिवपुरी- घर में पिता के साथ हाथ बंटाने को लेकर कोटा स्टोन की घिसाई कर परिवार की मदद करने वाले नव युवक अरूण पुत्र दुली यादव निवासी ठकुरपुरा की असामायिक मौत से पूरा परिवार ही नहीं बल्कि समाज भी सदमे में है। इस दु:ख की घड़ी में हर कोई शोक संतृप्त परिवार को ढांढस तो बंधा रहा है लेकिन इस परिवार पर आई विपदा में अब इस परिवार को किस प्रकार से संबल प्रदान किया जाए इस पर भी चर्चा होने की आवश्यकता है। नव युवक मृतक अरूण यादव अपने घर में सबका चहेता और लाड़ला था उसे क्या पता था कि वह सोमवार के रोज अपना काम करेगा और काम के बदले उसे मिलने वाले पैसे परिवार की मदद करेंगें लेकिन इसी बीच अनहोनी को कुछ और मंजूर था और मासूम अरूण एकाएक बड़ौदी में कार्य करते समय कोटा स्टोन की घिसाई करते वक्त तेज करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। अरूण की मौत के बाद केवल उसका परिवार ही नहीं बल्कि समस्त यादव(ग्वाल)समाज ठकुरपुरा भी शोक के माहौल में है और अब सामाजिक रूप से भले ही इस शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधा दिया जाए बाबजूद इसके परिजनों का रूदन थामे-नहीं थम रहा है। इस नवुयवक की मौत से समस्त ग्वाल समाज में शोक की लहर व्याप्त है और इस घटना को लेकर सभी ने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
No comments:
Post a Comment