---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 3, 2020

शांतिपूर्ण हुआ मतदान, मतदाताओं में मतदान के प्रति दिखा उत्साह






करैरा में कुल 73.68 प्रतिशत जबकि पोहरी में 76.02 प्रतिशत हुआ मतदान

शिवपुरी- जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर जिले में दो विधानसभा क्षेत्र पोहरी और करैरा में मतदान 3 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। जिले में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। मतदान में मतदाताओं का उत्साह भी देखने को मिला। सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चले मतदान में मतदाता बारी बारी से मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे।

 अंतिम समय में मिली जानकारी में बताया गया हैकि करैरा विधानसभा उप चुनाव में कुल 73.68 जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत 69.71 व पुरूष मतदाता 77.08 रहे जबकि पोहरी विधानसभा के उप चुनाव में किए गए मतदान में कुल 76.02 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला मतदाताओं में 74.16 व पुरूष मतदाताओं ने 77.61 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इन सभी मतदाताओं के द्वारा किए गए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 10 नवम्बर को चलेगा। फिलहाल सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईव्हीएम मशीन में बंद हो गया है।

कोरोना से बचाव के इंतजाम के साथ हुआ मतदान

इस बार कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानी रखते हुए मतदान संपन्न कराना एक अहम जिम्मेदारी थी। लेकिन कोविड.19 निर्देशों का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ मतदान कराया गया। मतदान केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया, जो मतदाता मास्क पहनकर नहीं आ रहे थे उन्हें मास्क दिए गए। सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए महिला एवं पुरुष के लिए अलग.अलग कतारें लगाई गई।

94 वर्षीय हरभजन सिंह ने भी किया मतदान

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनवाड़ाखुर्द में 94 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता हरभजन सिंह ने मतदान किया। उन्होंने कहा वोट देना हर मतदाता का अधिकार है। सभी को लोकतंत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए मतदान जरूर करना चाहिए।

आकर्षण का केंद्र बने आदर्श मतदान केंद्र

दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए। आदर्श मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र रहे। मतदान केंद्रों को रंग बिरंगा सजाया गया था। मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई थी ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर की सुविधा दी गयी ताकि वह सहज तरीके से मतदान कर सकें।


जब नहीं मिली भाजपा प्रत्याशी को अपने मतदान की पर्ची तो बोल बैठे कैसे पोलिंग एजेंट करा रहे है मतदान

जिले के पोहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जैसे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तब क्षेत्र के प्रत्याशी भी विभिनन पोलिंग बूथों पर पहुंचे और मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा सुबह के समय मतदान करने के लिए ग्राम राठखेड़ा मतदान केंद्र पर आए। राठखेड़ा जब मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें मतदान पर्ची नहीं मिली जिस पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए यह तक कहा डाला कि यहां कैसे गवार लोगों को मतदान कराने के लिए बैठा दिया है ये लोग कैसे मतदान कराएंगे। इसके बाद उन्होंने स्वयं अपनी पर्ची खोजी और मतदान किया। मतदान के बाद राठखेड़ा ने कहा कि सरकार बनाने के लिए लोगों को मतदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आना होगा। कोरोनावायरस के चलते लोगों को अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा।

मेरा मुकाबला पंजे से नहीं हाथी से : रांठखेड़ा

 मप्र की 28 सीटों के लिए हुए उप चुनाव की जब पोहर विधानसभा में शुरूआत हुई तो यहां भाजपा प्रत्याशी भी अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचे। यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा ने मतदान करने के पश्चात पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि इस विधानसभा उप चुनाव में उनका मुकाबला निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला से नहीं बल्कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह से है। उन्होने कहा कि 2018 में भी उनका मुकाबला बसपा से था और अब 2020 में भी उनका मुकाबला बसपा से है वह पंजे को अपना कंपीटीटर नहीं मानते। राठखेड़ा के मुताबिक वह कांग्रेस को तीसरे स्थान पर देखते हैं। राठखेड़ा ने कहा कि  जनता उनके साथ है और वह इस बार भी जीतेंगे।

आदर्श मतदान केन्द्र को दुल्हन की तरह सजाया

पोहरी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर पोहरी विधानसभा में आदर्श मतदान केन्द्र को दुल्हन की तरह मतदान केंद्र को सजताया गया और  यहां आने वाले मतदाताओं के स्वागत के लिए धूप से बचाव के लिए कुर्सियां रखी गई तो वहीं पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी थी साथ ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं को तमाम तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। बैठने के लिए कुर्सियां, पीने के लिए पानी के अतिरिक्त साफ  सुथरे शौचालय, कोरोना से बचाव के लिए छिड़काव आदि का प्रबंध किया गया।  

विस्थापन की मांग बूड़दा के ग्रामीणाों ने किया मतदान का बहिष्कार

पोहरी विधानसभा के ग्राम बूड़दा में ग्रामीणों ने मतदान की मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों की मांग कि जब तक उनका पूरी तरीके से विस्थापन नहीं किया जाएगा और उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक वह मतदान नहीं करेंगे सॉरी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आज मतदान होना है लेकिन मुर्दा गांव में किसी भी ग्रामीण ने एक भी वोट नहीं डाला है हालांकि प्रशासनिक टीम भी दो बार गुर्दा गांव का दौरा कर आई थी। बावजूद इसके ग्रामीणों ने एक भी वोट नहीं डाला है यहां ग्रामीणों ने मतदान का पूरी तरह से बहिष्कार किया है और अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। ऐसा नहीं है कि यहां जिला प्रशासन की टीम नहीं पहुंची बल्कि स्वयं जिला कलेक्टर और एसपी भी गा्रम बूड़दा पहुंचे और सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया लेकिन इस समझाईश के बाद भी मतदाताओं ने किसी भी प्रकार का मतदान करने में रूचि नहीं दिखाई और मतदान का बहिष्कार कर दिया।

ग्राम ऐसवारा में झेलना पड़ा भाजपा प्रत्याशी को विरोध

उप चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा को उस समय विरोध का सामना भी करना पड़ा जब वह ग्रामीण क्षेत्र मे मतदान के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कई ग्रामीणों ने उनके साथ तीखे स्वर में बात की और उनहें अब सुध लेने को लेकर विरोध भी झेलना पड़ा। ग्रामीणाों का आरोप था कि विधायक बनने के बाद वह ग्राम ऐसवारा नहीं आए और अब जब उप चुनाव का मतदान का गया है तो वह मतदान कराने का लेकर ग्रामीणजनों के बीच पहुंचे। इस दौरान कई गा्रमीणों ने विधायक को अपनी खरी-खोटी सुनाई और विधायक को जनता का विरोध का सामना करते हुए वहां से रवानगी डालने में ही अपनी भलाई समझनी पड़ी और वह वहां से निकल गए।

No comments:

Post a Comment