---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 20, 2026

सेवा भारती ने एक मेधावी छात्रा को एबीबीएस पढ़ाई के लिए प्रदान की आर्थिक सहायता


उद्देश्य अच्छा हो तो समाज में देने वालों की कमी नहीं : विमल जैन

शिवपुरी-मनुष्य में संवेदना है जरूरत है उस संवेदना को जगाने की जब वह जाग जाती है तो वह एक बेटी की मदद के रूप में आती है यह उदगार व्यक्त किये नगर संघचालक एवं सेवा भारती के पूर्व सचिव विमल जैन ने। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों विमल जैन, प्रमोद पांडे एवं राजकुमार बिंदल द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर इस सादा एवं गरिमामयी समारोह का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उत्तम सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि संस्था समाज के अभावग्रस्त, वंचित और अति पिछड़े लोगों को समर्थ कर रही है, उन्हें सम्मान पूर्वक जीवन जीने की एवं राष्ट्र के विकास में सहभागी बनाने का कार्य कर रही है, शिक्षा बदलाव और प्रगति का सबसे प्रभावी साधन है। शिक्षा की ताकत से प्रत्येक समुदाय ,समाज और व्यक्ति देश के विकास में योगदान दे सकता है।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार बिंदल ने उपस्थित लोगों को बताया कि बहुत कम समय में संस्था की अपील पर संस्था के सदस्यों एवं अन्य लोगों ने मिलकर यह राशि 51000 से भी अधिक की राशि मात्र 7 दिनों के अंदर इक_ी की है और हमें खुशी है कि एक मेधावी बेटी जो एमबीबीएस कर रही है के शर्मा परिवार को यह राशि दी जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद बंसल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बेटी के लिए हर वर्ष संस्था को कुछ ना कुछ राशि देनी चाहिए। शर्मा परिवार के बेटी के लिए भी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। राजकुमार बिंदल ने अपनी ओर से हर माह राशि 5000 देने की भी घोषणा की एवं नई सदस्य वंदना शिवहरे द्वारा भी बनवासी छात्रावास के एक बच्चे को उसकी शिक्षण व्यवस्था के लिए गोद लिया। आभार व्यक्त करते हुए नगर अध्यक्ष शैलेश विरमानी ने शर्मा परिवार का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जिन्होंने संस्था को यह सेवा करने का अवसर प्रदान किया, उन्होंने मंचासीन अतिथियों एवं आए हुए संस्था के सदस्य, रेडक्रास के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों का भी आभार व्यक्त किया, साथ ही रेडक्रास को अपना स्थान देने के लिए भी धन्यवाद दिया। मंच का संचालन जिला सचिव महिम भारद्वाज द्वारा किया गया।

No comments: