ललितपुर के बाद गुना में निकली भव्य कलश यात्रा, 27 को करैरा में होगा भव्य आयोजनशिवपुरी- ग्वाल समाज सकल (पंच) ललितपुर के बाद गुना में श्री धर्मराज व्रत उद्यापन महोत्सव का भव्य आयेाजन किया गया इसके बाद यही आयोजन आगामी 27 जनवरी को करैरा में आयोजित होगा।
ग्वाल समाज सकल (पंच)शिवपुरी के राजू यादव (ग्वाल) पत्रकार ने बताया कि समाज में धार्मिक प्रभावना को बढ़ाने के उद्देश्यय से गुना में आयोजित धर्मराज व्रत उद्यापन महोत्सव की शुरूआत प्रात: 9 बजे गायत्री मंदिर गुना से भव्य कलश यात्रा के साथ हुई जो नगर में एबी रोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थान शिवाजी नगर, कर्नेलगंज गुना पहुंची, जहां पूरे मार्ग में महिलाऐं सिर पर कलश रखते हुए चल रही थी और पुरूषजन कलश यात्रा की व्यवस्थाओं में जुटे रहे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद विशाल हवन-पुर्णाहुति का आयोजन हुआ, इसके पश्चात समाजजनों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने सपरिवार शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजजनों ने सामाजिक चर्चाओं को लेकर भी चर्चा की।
पूर्व में श्रीधर्मराज व्रत उद्यापन का यह महोत्सव 14-15 जनवरी को घुसायाना, छावनी ललितपुर में किया गया जिसमें भी बड़ी संख्या में ग्वाल समाज के समाजजनों ने शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त किया। इसके पश्चात अब श्री धर्मराज व्रत उद्यापन का यह महोत्सव आगामी 26-27 जनवरी को ग्वाल समाज छावनी करैरा में आयेाजित होने जा रहा है। जिसमें 26 जनवरी को रात्रि में महिला भजन जागरण होगा और अगले दिन 27 जनवरी को प्रात: 8 बजे से राम मंदिर करैरा से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के भितरवार-नरवर रोड़ होते हुए करैरा में ग्वाल समाज द्वारा आयोजित हवन-पुर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारे के भव्य आयोजन में तब्दील होगा। इस आयोजन में भी समस्त समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

No comments:
Post a Comment