शिवपुरी- हुतात्मा दिवस के उपलक्ष पर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता श्रीराम जन्मभूमि के लिए शहीद हुए हजारों हजार बजरंगीओं के साथ अमर शहीद कोठारी बंधुओ दोनों भाइयों की याद में प्रतिवर्ष रक्तदान कर हुतात्मा दिवस मनाता है।
इसी क्रम में शिवपुरी में भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिला शिवपुरी के जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी की उपस्थिति में बजरंगदल जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह, कल्लू कुशवाह, निहाल कोड़े, जुझार सिंह सरदार, आकाश सेन, नरेंद्र राठौर, सचिन माझी, सुरेंद्र कुशवाह, भगवती प्रसाद नामदेव, मनोज जैन सहित 13 यूनिट रक्तदान किया विदित हो कि बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा 23 मार्च से अब तक 57 यूनिट रक्त जरूरतमंद व्यक्तिओ को दिया जा चुका है और आज 13 यूनिट दान किया है रक्तदान करने वाले सभी बजरंगिओ का बजरंगदल शिवपुरी हार्दिक अभिनंदन करता है।

No comments:
Post a Comment