---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 19, 2020

खाद्य विभाग की टीम ने तहसीलदार के साथ मिष्ठान दुकानों पर की कार्यवाही


शिवपुरी
- शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में शुद्ध खाद्य मिश्रण आमजन को उपलब्ध हो इसे लेकर लगातार जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी जे.एस.राणा, आशुतोष मिश्रा, सविता सक्सैना आदि के  द्वारा जिले भर में ताबड़तोड़ औचक कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य अधिकारी जे.एस.राणा जिले के बदरवास पहुंचे जहां तहसीलदार दिव्यदर्शन के निर्देशन में बदरवास नगर की किराना, मिष्ठान व दूध डेयरियों पर पहुंचे यहां इन दुकानों के सैम्पल लिए और इन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया।

 इस कार्यवाही में खाद्य अधिकार जे.एस.राणा द्वारा तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा के साथ बदरवास नगर में बालाजी मिष्ठान भंडार से बेसन का नमूना एवं श्री कृष्णा दूध डेयरी से घी का नमूनार लिया गया और इसे जांच के लिए तैयार किया। इसके साथ ही जब यह कार्यवाही हुई तो बदरवास नगर में खाद्य विभाग की औचक छापामार कार्यवाही को देख अन्य संबंधित दुकानदार अपनी दकानें के शटर डालकर वहां से भाग खड़े हुए और इस तरह ऐसो प्रतीत हुआ जैसे पूरा बाजार बंद हो गया हो। 

तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में खाद्य अधिकारी जे.एस.राणा द्वारा मां शारदा किराना स्टोर से एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और भगवान दास योगेश कुमार किराना स्टोर से सोया बड़ी और सरसों का तेल का नमूना भी लिया गया। इस तरह यह कार्यवाही बदरवास में हुई और अब आगे भी यह कार्यवाही अभियान स्तर पर जारी रहेगी ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य मिश्रण प्राप्त हो सके।

No comments: