---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 19, 2020

कै. माधौ महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया हुई शामिल,


मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया हुई शामिल, किया सबसे पहले माल्यार्पण

शिवपुरी-शिवपुरी शहर को बसाने और इसे विकसित शहर की पहचान देने वाले कैलाशवासी श्रीमंत माधौ महाराज की जयंती पर शहर के माधौ चौक चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थल पर कैण् श्रीमंत माधौ महाराज समारोह समिति शिवपुरी द्वारा  धूमधाम से जयंती कार्यक्रम समारोहपूर्वक  आयोजित किया गया । प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी सर्व प्रथम माल्यार्पण किया और कै.श्रीमंत माधौ महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व विधायक गण माखन लाल राठौर एवं प्रहलाद भारती सहित नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, राकेश गुप्ता, वीनू शर्मा, संगीता जोशी एडव्होकेट, अर्चना चतुर्वेदी, रजिया खान, राधा ओझा, पिंकी कुशवाह, राजेन्द्र पिपलोदा आदि ने भी पुष्पहार पहनाकर माधौ महाराज को श्रद्धांजलि दी। 

समारोह समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल, संयोजक गोविंद गर्ग, उपाध्यक्ष गण मोहन मधुर गुप्ता, श्याम सुंदर राठौर, डॉ नवनीत गया महासचिव अवधेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष मनीराम राठौर, मुकेश जैन आदि पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी पुष्पहार पहनाकर कै.माधौ महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 शहर के गणमान्य नागरिकों वीरेंद्र जैन, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, प्रकाश ठेईया, अशोक कुमार सक्सेना, सेवानिवृत सीएमओ राम निवास शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने कै.माधौ महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मोहन मधुर गुप्ता ने कै.माधौ महाराज द्वारा शहर को बसाने के साथ कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। अंत में आभार प्रदर्शन महासचिव अवधेश सक्सेना द्वारा किया गया ।

No comments: