शिवपुरी-डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी एसडीएम पोहरी शिवांगी अग्रवाल ने मंगलवार को अनुविभाग पोहरी में उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बंद दुकानों को सील करने की कार्यवाही की। साथ ही संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। एसडीएम शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने बैराढ़ में बैराज महिला उप सहकारी भंडार मर्या भदेरा और ग्राम कालाम? में उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानें बंद थी। दुकानों के बाहर दुकान बंद करने के संबंध में कोई सूचना भी चस्पा नहीं की गई है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण में भी लापरवाही बरती जा रही है। इस पर दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment