---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 16, 2025

जिला कांग्रेस द्वारा दाऊ हनुमंत सिंह का किया पुण्य स्मरण


शिवपुरी-
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लगभग (20 वर्ष), भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष, 1954 में ग्राम पंचायत टोडा पिछोर के सरपंच और करैरा विधानसभा से लगातार दो बार विधायक, मध्य प्रदेश शासन में कृषि, नर्मदा घाटी, एवं सिंचाई, कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय दाऊ हनुमंत सिंह जूदेव की पुण्यतिथि कार्यक्रम शुक्रवार की सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय झांसी रोड शिवपुरी पर मनाई गई। जिला कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित होकर कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं दाऊ हनुमंत सिंह के परिवार के सदस्यगणों द्वारा श्रद्धानवत होते हुए जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान द्वारा सर्वप्रथम अपने पिता श्री दाऊ हनुमंत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर परिवार सहित उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई व परिवार जनों एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य, नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा द्वारा अपने वक्तव्य से प्रकाश डाला गया और उन्होंने बताया कि कैसे वह इस पूरे ग्वालियर चंबल क्षेत्र के किसानों गरीबों एवं समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्प थे, इस हेतु उन्होंने जगह-जगह डेमो का निर्माण कराया एवं उनकी आधारशिलाएं रखी जिससे मजदूर गरीबों को रोजगार मिला एवं किसानों को खेती में भारी लाभ हुआ। जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सतीश धाकड़, लक्ष्येंद्र शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, दयालु जाटव, महेंद्र कोठारी, अजमेर रजक, कोलारस से गौर साहब, राजेंद्र शर्मा, हरिशंकर रावत, राजीव श्रीवास्तव, अशोक बेडयि़ा, जितेंद्र चौहान, राहुल चौहान, देवांश चौहान, सुनील लोहिया, रामजीलाल सेन एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए और दाऊ हनुमंत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments: