कहा-संगठित षड्यंत्र लव जिहाद कब होगी कार्रवाईशिवपुरी-मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में लव जिहाद की घटनाएं बड़ी हैं। इन पर सरकार को फोकस करने की आवश्यकता है। समाज में लगातार इस तरह की घटनाओं से कई अभिभावक डरे हुए हैं और यदि लव जिहाद के विरोध में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो फिर और गंभीर माहौल समाज का बिगड़ेगा, इसीलिए समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्यों ने सड़कों पर उतरकर लव जिहाद के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की और फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
यहां डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे के द्वारा आवेदन में बताया कि हाल ही में भोपाल के टीआईटी कॉलेज, उज्जैन के ग्राम बिछडोद, इंदौर में टेली परफॉरमेंस कर्मचारी द्वारा किया गया कांड समाज कैसे भूल सकता है। रीवा के बिछिया थाने में विधर्मी के पूरे परिवार द्वारा नाबालिग बच्चियों को फँसाने का षड्यंत्र, सागर, दमोह का मामला, मुरेना में कंप्यूटर कोचिंग संचालक द्वारा बालिकाओं के साथ किए दुष्कृत्य का मामला, राजगढ़ पन्ना, छतरपुर, सागर सहित हर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लव जिहाद के सुनियोजित अपराधों ने प्रदेश के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है।
इन मामलों में मासूम नाबालिग बालिकाओं, युवतियों यहाँ तक कि विवाहित महिलाओं को धर्म छिपाकर, छलपूर्वक प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उनका शारीरिक शोषण किया गया, अपितु उनकी अस्मिता व आत्मसम्मान को भी गहरी चोट पहुंचा यह प्रदेश की बेटियों के विरुद्ध एक संगठित षड्यंत्र है। इन अपराधों के तार प्रदेश की सीमाओं के पार अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। अत: प्रदेश पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल एस आई टी भले ही तत्परता से कार्य कर रहा हो। किंतु यह स्पष्ट हो गया है कि यह षड्यंत्र राज्य स्तर से ऊपर उठकर राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा प्रायोजित प्रतीत होता है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, श्रीमती स्नेहलता शर्मा, श्रीमती सुंदरी चौहान, एड.रेणु शर्मा, आरती जैन, योगिता झोंपे, शोभा, मनोज शर्मा, बबलू शर्मा, पुरूषोत्तमकांत शर्मा, विनोदपुरी गोस्वामी, कैलाशनारायण भार्गव, बालमुकुंद पुरोहित, हरगोविन्द शर्मा, सुरेन्द्र पाठक, विश्वम्भर दयाल दीक्षित, आर.के.एस.चौहान सहित अन्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment