---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, February 8, 2021

परिवार परामर्श के काउन्सलरों ने कराया समझौता, 7 प्रकरणों में हुआ राजीनामा


तीन माह बाद देखगी माँ अपने नन्हे बेटे की शक्ल

शिवपुरी-स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के शिविर में सुनवाई योग्य 18 प्रकरणों में से 7 में राजीनामा कराने में सफलता प्राप्त हुई तथा 6 प्रकरण महिला प्रकोष्ठ को कार्यवाही हेतु वापस कर दिए गए। वहीं आगामी सुनवाई हेतु 3 प्रकरण पुन: बुलाए गए।  ग्वालियर जोन के आईजी अविनाश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रयासों से और शिवपुरी पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल की पहल और निर्देशन में चलाए जा रहे परिवार परामर्श के शिविरों में आपसी समझौतों कराकर परिवारों को टूटने से बचाने का अनुकर्णीय काम जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा सफलता पूर्व किया जा रहा है। इसीक्रम में आयोजित इस शिविर में 7 प्रकरणों में राजीनामा संपन्न हुआ

पिछोर निवासी छाया का विवाह पिछोर क्षेत्र के ही और हरज्ञान से हुआ था जहां छाया एमण्ए फाइनल में पढ़ रही है वहीं हरज्ञान इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर गणित से बीएससी कर रहा है, इनके 5 माह का एक बच्चा भी है। पति के नशे की लत के कारण महिला विगत 3 माह से नाराज होकर अपने मायके में निवास कर रही थी और उसका दुध मुहा बच्चा सास ससुर के पास रह रहा था। काउंसलरों की कुशल समझाईस के परिणाम स्वरूप पति पत्नी के गिले.शिकवे दूर हुए वही पति ने नशा न करने का संकल्प भी लिया। 

छाया अब  अपनी ससुराल में रहेगी और लंबे समय के बाद अपने दूधमुहे बच्चे का शक्ल देखेगी। डबरा निवासी रामू का विवाह करेरा निवासी लता के साथ 3 वर्ष पूर्व हुआ था और विगत 5 माह से लता अपने मायके में रह रही थी । इनके बीच विवाद का विषय था पति के द्वारा पत्नी को अपने साथ नहीं रखना क्योंकि पति निर्माण कंपनी में नौकरी करता हैए और ब्यावरा में रहता है इस कारण पत्नी को साथ में नहीं रखता था। काउंसलरों की समझाइश के बाद अब पति ब्यावरा में अपने साथ अपनी पत्नी को रखेगा और रहने की व्यवस्था भी करने के तत्काल बाद अपनी पत्नी को ब्यावरा ले जाएगा।

 शिवपुरी निवासी रानू ने आशीष के साथ 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था और वर्तमान में वह गर्भवती है। मगर पति पर संदेह के चलते उन दोनों के बीच विवाद थाघ् जिसके कारण वह दो माह  से मायके रह रही थी । परामर्श दाताओं की कड़ी मेहनत और समझाइश से पति पत्नी के बीच संदेह की गलतफहमी दूर हुई और बसंत पंचमी के दिन आशीष अपनी पत्नी की विदा करा कर ले जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी
इस शिविर में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेलए जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया, महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सरोज वर्मा, कन्ट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, समीर गांधी, मथुरा प्रसाद गुप्ता, संतोष शिवहरे,  राजेन्द्र राठौर, डॉ.इकबाल खांन, राकेश शर्मा, विजय खन्ना, राजेश गुप्ता, श्रीमती पुष्पा खरे, बिन्दु छिब्बर, मृदुला राठी, गुंजन खैमरिया, श्वेता गंगवाल, स्नेहलता शर्मा, रबजोत ओझा, नम्रता गर्ग सहित महिला सेल का स्टाफ  मौजूद था। महिला सेल की विपिन शर्मा, विकास भार्गव, वैजन्ती आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments: