शिवपुरी-पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा शिवपुरी जिले के 11 उप निरीक्षकों को कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर प्रभार सोंपा गया। प्रभार सोंपे जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कार्यवाहक निरीक्षकों को बधाई दी। एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं। इस दौरान सभी नए कार्यवाहक निरीक्षकों को स्टार लगाकर एसपी व एएसपी ने पदोन्नत करते हुए बधाई दी गई। यहां उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने सभी पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्य परायणता को लेकर अपने पद व प्रतिष्ठा के बारे में समझाया और संकल्प के साथ सेवा कार्य करने की शपथ भी दिलाई।
इसी के साथ जिले के दो पुलिस थानों में फेरबदल हुआ है। बदरवास में पदस्थ एसआई उमेश उपाध्याय, एसआई बृजमोहन कुशवाह, मायापुर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, एसआई मनीष चौहान, एसआई पूरन शर्मा, एसआई रवि गुप्ता, एसआई सुरेश बाबू शर्मा, एसआई सीमा यादव, एसआई इला टंडन और एसआई फूल सिंह दादौरिया की पदोन्नति के बाद अब कार्यवाहक नगर निरीक्षक बन गए हैंं। दीप्ति तोमर के गुना तबादले के चलते सुरवाया थाने की कमान एसआई अंकित उपाध्याय को दी है। अंकित के जाने से फिजीकल थाने की जिम्मेदारी कोतवाली में पदस्थ एसआई कृपाल सिंह को दे दी है। वहीं मायापुर थाना में सुरेश बाबू को थाना प्रभारी बनाया है।

No comments:
Post a Comment