---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 3, 2021

कोविड-19 में योगदान देने पर महिला एएनएम का किया गया सम्मान


शिवपुरी
-जिला अस्पताल में पदस्थ और राष्ट्रपति पदक से पुरुस्कृत श्रीमती अलका श्रीवास्तव के जिला अस्पताल में कोविड 19 में और अब कोविड 19 वैक्सीन के कार्य मे उनकी मेहनत एसहजता और सेवाओं से प्रभावित होकर नगर के समाजसेवियों और राजनेतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला चिकित्सालय शिवपुरीं में पहुँचकर उनको शाल, श्रीफल और माल्यर्पण कर उनका स्वागत किया और कहा कि बहन अलका श्रीवास्तव का कार्य सराहनीय रहा है और हर व्यक्ति इनके काम की तारीफ  करता है। इस अवसर पर जिला अस्पताल में इन्होंने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया। स्वागत करने वालो में प्रमुख मंगलम संस्था के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कोलारस मंडी के पूर्व अध्यक्ष हरवीर रघुवंशी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा, मंगलम के कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ प्रभात मिश्रा, जैन मिलन और पत्रकार मुकेश जैन, बैराढ़ के कमलेश बंसल, करैरा के अमन लोधी और नारायण जाटव, संतोष शर्मा, अजय अरोरा आदि शामिल हुए।

No comments: