---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 14, 2021

एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र मे सेकण्ड डोज लगाने वाली सिस्टर फूलवती, स्नेहलता एवं सिस्टर शिवानी को सम्मानित किया


शिवपुरी।
कोविड 19 के सेकण्ड डोज का काम देख रखी एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी की तीन नर्स सिस्टर फूलवती, सिस्टर स्नेहलता एवं सिस्टर शिवानी के काम को देखते हुए एवं इनके व्यवहार को देखते हुए शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा तीनो सिस्टर को अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में डिनर सेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के संयोजक रवि गोयल द्वारा सम्मानित किया एवं इनके द्वारा जो भी 45 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने आते है तो यह टीका के प्रति लोगो का जो डर है उसको बड़े सहज तरीके से दूर करती है एवं टीका लगाने के बाद क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिए 

अगर बुखार आए तो पैरासीटामोल गोली खाना है इसके साथ अन्य कोई दिक्कत हो तो क्या करना है सब अच्छे से समझाती है एवं बैक्सीन की प्रत्येक वाईल से विना बैक्सीन वर्वाद किये लोगो को कोविड 19 का सैकण्ड डोज लगा रही है इसमें डाक्यूमेन्टेशन एवं बेरीफिकेशन का काम सिवनी जिले से यहा नर्स की जॉब कर रही सिस्टर स्नैहलता करती है जो कि एक दिन में अधिकत्तम 250 लोगो को भी को बैक्सीन के सैकण्ड डोज को बेरिफाई कर चुकी है एवं टीका लगाने का काम सिस्टर फूलवती धाकड़ एवं सिस्टर शिवानी द्वारा किया जाता है यह तीनो कोरोना यौद्वा कोविड 19 के टीकाकरण कार्य को बहुत अच्छे से कर रही है 

कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय में भती 180 कोविड मरीजे का सर्वे किया जिसमें पता चला कि इनमे से केवल 14 लोगो ने कोविड 19 टीके के दोनो डोज लिए थे एवं 58 लोगो ने केवल पहला डोज लिया था एवं 122 लोगो ने कोरोना से बचने का एक भी टीका नही लगवाया था अगर सही समय पर हम कोविड19 का टीका लगवा लेते है तो हम अस्पताल जाने से बच सकते है। प्रतिशत में देखे तो कुल 180 लोगो मे से केवल 7ण्7 प्रतिशत लोगो ने दोनो डोज लगवाए थे एवं 32ण्3 प्रतिशत लोगो ने केवल एक डोज लगवाया था एवं इन कोविड मरीजो में से 67ण्3 प्रतिशत लोगो ने एक भी वेक्सीन का डोज नही लगवाया था जिस कारण इनको अस्पताल आना पड़ा । जो बेक्सीन लगाने के बाद भी कोविड से संक्रमित हुए है उनमे सरकार ने ख्ुाद कहा है कि बेक्सीन 70 से 80 प्रतिशत कोविड से सुरक्षा को पुख्ता करती है इसीलिए कृपया कोविड का टीका अवश्य लगवाए।

No comments: