---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 31, 2021

एसडीएम अरविन्द वाजपेयी के सेवानिवृत्ति अवसर पर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित



अपने कार्यकुशलता में कभी किसी को हावी ना होने दें, समन्वय बनाकर कार्य करें : एसडीएम अरविन्द वाजपेयी

शिवपुरी-शासकीय सेवा में आकर कार्य करना कई चुनौतियों को पार करने के समान होता है इसलिए माला से हमेशा दूर रहें और अपनी कार्यकुशलता से अपनी पहचान बनाऐं, अपने कार्य के दौरान किसी को हावी ना होने दें और समन्वय बनाकर अपने कार्यों को करेंगें तब निश्चित रूप से सभी चुनौतियां पार की ली जाएगी, कोरोना काल हो चाहे वैक्सीनेशन या फिर बाढ़ आपदा राजस्व विभाग के समस्त संबंधितों ने बेहतर से बेहतर सहयोग किया आप सभी का यह सहयोग सदैव स्मरणीय रहेगा। उक्त उद्गार व्यक्त किए एसडीएम अरविन्द वाजपेयी ने जो स्थानीय एसडीएम कार्यालय में राजस्व विभाग द्वारा आयोजित भावभीनी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देकर सभी के सहयोग के प्रति आभार जता रहे थे। 

इस अवसर पर एसडीएम श्री वाजपेयी के परिजन भी यहां मौजूद रहे जिसमें उनकी पत्नि, पुत्र-पुत्रवधु व पौत्री शामिल रहीं। इस अवसर पर राजस्व विभाग की ओर से श्रीराधाकृष्ण की मृर्ति प्रदान कर एसडीएम श्री वाजपेयी को सम्मानित किया गया तत्पश्चात राजस्व विभाग के तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार अंशिका यशवाल, पवन चंदौलिया, श्री दीक्षित जी के द्वारा अन्य उपहार भेंट कर एसडीएम श्री वाजपेयी को सेवानिवृत्ति दी गई। 

इस अवसर पर आर.आई. नीतेन्द्र श्रीवास्तव, अनुराधा त्यागी एवं गीता नरवरिया सहित पटवारी रघुवीर शर्मा, भरत श्रीवास्तव, राहुल वर्मा, विवेक रावत, रामवीर रावत व एसडीएम ऑफिस स्टाफ में राजेन्द्र चंदौरिया, दीपक शर्मा, हृदेश शर्मा, रिंकू रजक व रोहित चिड़ार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हृदेश शर्मा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन दीपक शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान माल्यार्पण कर एसडीएम अरविन्द वाजपेयी को परिवार सहित विदाई दी गई।
 

No comments: