---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 24, 2021

बदरवास भ्रमण पर पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक , फसल सर्वे का लिया जायजा


शिवपुरी-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मंगलवार को बदरवास भ्रमण पर निकले। उन्होंने बदरवास के ग्राम पंचायत तिलातीली में फसल सर्वे का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेलए एसडीएम कोलारस गणेश जायसवालए तहसीलदार जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गांव में पहुंचकर खेतों का जायजा लिया और उन्होंने किसानों से और गांव के सरपंच से भी चर्चा की। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि सर्वे कार्य सही ढंग से होना चाहिए। किसान परेशान ना होए अभी सर्वे किया जा रहा है। किसानों को बाढ़ आपदा के कारण हुई क्षति का मुआवजा दिया जाएगा। शासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। अभी सर्वे में सभी प्रभावित लोगों की जानकारी ली जाएगी और किसानों को राहत दी जाएगी।

लोगों से सम्पर्क करके दें जानकारी - कलेक्टर

भ्रमण के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवपुरी- कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को बदरवास का भ्रमण किया। उन्होंने लुकवासा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दो दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बीएमओ, सीडीपीओ और जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ के माध्यम से लिस्ट दी गयी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम के माध्यम से जानकारी ली गयी है। जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन सभी को वैक्सीन लगवायें। कंट्रोल रूम के माध्यम से कॉल करके जानकारी दें। जिनका दूसरा डोज़ लगना है उनकी सूची उपलब्ध है इनसे संपर्क करके वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।


No comments: