शिवपुरी-जिले के अंतर्गत पिछोर तहसील के पास स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल धार महादेव मंदिर पर साहू समाज का शिव अभिषेक कराया गया जिसमें हजारों की तादाद में साहू समाज के लोग मौजूद रहे जिसमें मुख्य अतिथि घासीराम साहू पूर्व सरपंच भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी समाज बंधुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और समाज को एकता संगठन में रहने का संकल्प लिया। सभी समाज बंधुओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि घासीराम साहू पूर्व सरपंच ने कहा कि समाज को हम एक नई दिशा के साथ एकजुट रहकर आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं, इस पावन भूमि पर प्रेम नारायण साहू, महेश शिवराज साहू, जगदीश साहू सचिव, प्राण सिंह शिक्षक खडोय, नरेंद्र साहू, छोटू साहू, छोटे लाल साहू, मुरारी साहू सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे।
शिवपुरी-जिले के अंतर्गत पिछोर तहसील के पास स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल धार महादेव मंदिर पर साहू समाज का शिव अभिषेक कराया गया जिसमें हजारों की तादाद में साहू समाज के लोग मौजूद रहे जिसमें मुख्य अतिथि घासीराम साहू पूर्व सरपंच भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी समाज बंधुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और समाज को एकता संगठन में रहने का संकल्प लिया। सभी समाज बंधुओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि घासीराम साहू पूर्व सरपंच ने कहा कि समाज को हम एक नई दिशा के साथ एकजुट रहकर आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं, इस पावन भूमि पर प्रेम नारायण साहू, महेश शिवराज साहू, जगदीश साहू सचिव, प्राण सिंह शिक्षक खडोय, नरेंद्र साहू, छोटू साहू, छोटे लाल साहू, मुरारी साहू सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे।
1 comment:
9981762941
Post a Comment