आरईएस के द्वारा निर्माणाधीन सड़क चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानीशिवपुरी- जिले की बैराढ़ तहसील के ग्राम जरियाखुर्द में आरईएस विभाग के द्वारा बनाई गई रोड़ पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और इन बिगड़े हालातों से ग्रामीणजनों की परेशानी बढ़ गई। इसे लेकर मंगलवार को ग्राम जरियाखुर्द के ग्रामीणजन जिला मुख्यालय पर आए और यहां कलेक्टे्रट में जनसुनवाई की शिकायत पेटी में अपनी समस्या के संदर्भ में ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में ग्राम जरियाखुर्द के ग्रामीणजन मस्तराम, हरिवल्लभ धाकड़, विजय सिंह रावत वीरेन्द्र रावत, शिशुपाल, गजन लाल, अमर सिंह, मनोज, सिंघम रावत, अरविन्द, शिशुपाल रावत, मनोज रावत, रामनिवास धाकड़, जितेन्द्र रावत आदि ने बताया कि पोहरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसैरा के जरियाखुर्द में आर.ई.एस. विभगा के द्वारा बनने वाली जरियाखुर्द से 02 किमी लगभग मारौरा खालसा तक सड़क बननी थी लेकिन इस सड़क के निर्माण में केवल 40 ट्राली लाल मुरम डालकर ही इतिश्री कर ली गई और पूरी सड़का के निर्माण की राशि भी मूल्यांकन होने के साथ ही कागजों में काम भी पूरा दर्शा दिया गया।
इस तरह ग्रामीणजनों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आरईएस विभाग के द्वारा बनाई गई इस सड़क के निर्माण जांच की मांग की है ताकि मामले में जांच हो तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जावे। बता दें कि इस मामले को लेकर पूर्व में 10 अगस्त को भी ग्रामीणजनों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसे लेकर ग्रामीणों ने ग्राम के मार्ग के बदहाल हालातों की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की मांग की थी लेकिन आज दिनांक तक जब कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार फिर ग्रामीणजनों ने मिलकर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना है-
ग्रामीणजनों की शिकायत पर हम मामले की जांच कराऐंगें और जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणजनों के मार्ग की व्यवस्था को भी दुरूस्त कराया जाएगा।
राजीव पाण्डे
ई.ई., आर.ई.एस. विभाग शिवपुरी
No comments:
Post a Comment