श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में 24 अगस्त से 03 सितम्बर के बीच 1500 खिलाडिय़ों ने दिया ट्रायलशिवपुरी-खेल चाहे कोई भी हो लेकिन इन खेल के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल विभाग के द्वारा बीते 10 दिनों से आयोजित टैंलेंट सर्च ट्रायल में 1500 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपने टैंलेंट का प्रदर्शन किया निश्चित रूप से अब यह खिलाड़ी आने वाले समय में अपने क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करेेंगें, मेरी शुभकामनाऐं ऐसे सभी खिलाडिय़ों के साथ है, इन टैंलेंट प्रतिभाओं को अब आगे बढऩे के भी अवसर प्राप्त होंगें। उक्त विचार प्रकट किए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित टैंलेंट सर्च ट्रायल के अंतिम दिन इस 10 दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी के द्वारा संपूर्ण 10दिनों की विस्तृत जानकारी का प्रोफार्मा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को दिया गया और बताया कि किस तरह से खिलाडिय़ों ने अपने-अपने खेल में भाग लेकर अपने टैंलेंट का प्रदर्शन किया। यहां बता दें कि यह टैंलेंट सर्च ट्रायल का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश में संचालित 18 खेल अकादमियों के लिये युवा व प्रतिभावान 12 से 18 वर्ष के युवा खिलाडिय़ों के लिये कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला आदिम जाति कल्याण विभाग से आर.एस. परिहार, तथा खेल संघ संस्थाओं के मार्गदर्षन एवं सहयोग से जिला खेल परिसर जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में आयोजित किया गया। जिसमें 1500 खिलाडिय़ों ने अपने-अपने टैंलेंट का प्रदर्शन करते हुए शिविर में भाग लिया। जिन बालक/बालिका खिलाडिय़ों ने टेलेंट सर्च में सभी 7 स्किल टेस्ट में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन किया है तथा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप प्रदर्षन किया है। उन खिलाडिय़ों का चयन द्वितीय चरण में होने पर पृथक से सूचित करते हुए संभाग स्तरीय स्किल टेस्ट में शामिल होने हेतु सूचित किया जावेगा।
इन खेलों में हुआ टैंलेंट सर्च ट्रायल
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा बीती 24 अगस्त से 0 सितम्बर तक फिजिकल फिटनेस-1-बी.आई.एम. टेस्ट, 2-बैलेंस, 3- फिलेक्सीबिल्टी टेस्ट, 4- स्पीड 50मी.,रेस, 5-एब्डेमिलेन स्ट्रेन्थ, 6-मसक्युलर इंडोरेंस, खिलाडिय़ों के लंच के पश्चात् 7-एरोबिक इंडोरेंस 600मी. रेस का टेस्ट लिया गया। इसके लिए गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने आवश्यक सहयोग दिया। इनमें महेन्द्र सिंह तोमर, जिला क्रीडा अधिकारी शिवपुरी तथा टेबल नम्बर 1-बी.आई.एम. में यादवेन्द्र चौधरी, श्रीप्रकाष शर्मा, रायसिंह, टेबल नम्बर 2-बैलेंस- बसंत शर्मा, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती पूजा आदिवासी, टेबल नम्बर 3-फिलेक्सीबिल्टी टेस्ट-उमेशचन्द्र, श्रीमती रिजवाना खान, संजीव पाण्डेय, श्रीमती गीता लखेरा, आषीष गौड़, टेबल नम्बर 4- स्पीड 50मी.,रेस-अषोक शाक्य, सुश्री गुंजा सोनी, सुश्री भावना लखेरा, रामपाल सिंह मेहते, टेबल नम्बर 5-एब्डेमिलेन स्ट्रेन्थ-श्रीमती बीना गोलिया, कमल सिंह बाथम, सुजीत करोसिया, सोनू परिहार, टेबल नम्बर 6-मसक्युलर इंडोरेंस, शिशुपाल सिंह रघुवंशी, अशोक रजक, महेन्द्र गेचर, दिलशाद अहमद, टेबल नम्बर 7-एरोबिक इंडोरेंस 600मी. रेस-पवन शर्मा, श्रीमती सुनीता ओझा, कु. वर्षा कबीर पंथी, एवं समस्त खेल और युवा कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment