शिवपुरी-जिले के नरवर थाना क्षेत्र के लखनाताल, उरवाया गांव के 5 ग्रामीण रोज की तरह जंगल में अपनी भैंसैं चराने गए थे दिन के समय अपने घर खाना खाने आए वापस जाने के बाद ग्रामीणों को भैंसे नहीं मिली तब ग्रामीणों ने जंगल में छानबीन की पर भैंसो के ना मिलने पर ग्रामीणों ने 4 दिन पूर्व नरवर थाने पहुंच कर थाना प्रभारी मनीष शर्मा को जानकारी दी। टी आई शर्मा ने तुरंत जंगल एवं क्षेत्र के ग्रामों में छानबीन शुरू की ग्रामीणों एवं मुखबिर की सूचना मिलते ही नरवर थाना टी आई शर्मा ने एएसआई अरविंद सगर, दिनेश यादव, राकेश यादव के साथ आरक्षक वीरेंद्र, अरविंद, सोनेराम, धर्मेंद्र को रवाना किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर डोंगरी गांव के पास बरखाडी में चोरी गई 12 भैंस में से 11भैंस एक आरोपी के साथ बरामद की कानूनी कार्यवाही करने के बाद ग्रामीणों को भैंसे सौंपी।
शिवपुरी-जिले के नरवर थाना क्षेत्र के लखनाताल, उरवाया गांव के 5 ग्रामीण रोज की तरह जंगल में अपनी भैंसैं चराने गए थे दिन के समय अपने घर खाना खाने आए वापस जाने के बाद ग्रामीणों को भैंसे नहीं मिली तब ग्रामीणों ने जंगल में छानबीन की पर भैंसो के ना मिलने पर ग्रामीणों ने 4 दिन पूर्व नरवर थाने पहुंच कर थाना प्रभारी मनीष शर्मा को जानकारी दी। टी आई शर्मा ने तुरंत जंगल एवं क्षेत्र के ग्रामों में छानबीन शुरू की ग्रामीणों एवं मुखबिर की सूचना मिलते ही नरवर थाना टी आई शर्मा ने एएसआई अरविंद सगर, दिनेश यादव, राकेश यादव के साथ आरक्षक वीरेंद्र, अरविंद, सोनेराम, धर्मेंद्र को रवाना किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर डोंगरी गांव के पास बरखाडी में चोरी गई 12 भैंस में से 11भैंस एक आरोपी के साथ बरामद की कानूनी कार्यवाही करने के बाद ग्रामीणों को भैंसे सौंपी।
No comments:
Post a Comment