शिवपुरी-शारदीय नवरात्रा के अवसर पर एक बार फिर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माई भक्तों के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन माई के दरबार पीताम्बरा पीठ नगरी दतिया में किया जा रहा है। यहां स्थानीय गहोई वाटिका प्रांगण में यह भण्डारा प्रात: 7 बजे से शुरू हो जाएगा जो देर रात्रि तक चलेगा।
यहां जानकारी देते हुए शिवपुरी भक्तगण समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आज शनिवार 9 अक्टूबर 2021 को शारदीय नवरात्रि में यह 13वां विशाल भंडारा दतिया में आयोजित होने जा रहा है। माई के विशाल भंडारे में सभी श्रद्धालुजन सपरिवार एवं अपने मित्रों के साथ महाप्रसादी प्राप्त करने अवश्य पधारें, भण्डारे का समय सुबह 7 बजे से मध्य रात्रि तक स्थान गहोई वाटिका गीता सागर के सामने दतिया पर होगा।
भक्तगण समिति के सदस्य जिसमें अध्यक्ष भागीरथ कुशवाह, उपाध्यक्ष संजय वर्मा एसबीआई बैंक वाले, सलाहकार समिति के चेयरमैन कन्हैया टेंट वाले, राजेन्द्र बैरागी, भंडारा प्रभारी मुन्ना कारपेंटर एवं पदम, मोनू अलबेला, वरिष्ठ सदस्य राधे औझा, मार्गदर्शक महेश दीक्षित एवं समस्त भक्तगण समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में भण्डारे में पहुंचकर धर्मलाभ और मॉं पीताम्बरा व मॉं धमावती माई के दर्शन उपरांत प्रसादी पाने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment