Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 8, 2021

विश्वास का प्रतीक है आयशर ट्रेक्टर का भारत ऑटोमोबाईल्स: विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी



किसान मिलन समारोह के साथ पुरूस्कार वितरण समारोह संपन्न, लकी विजेताओं को मिला फ्रिज, एलईडी, वॉशिंग मशीन अन्य

शिवपुरी- जिला मुख्यालय के एबी रोड़ पर 35 वर्षों से आयशर ट्रेक्टर की डीलरशप के रूप में भारत ऑटोमोबाईल्स विश्वास का प्रतीक है वह इसलिए क्योंकि आज भी कई सारे डीलर आए और गए लेकिन 22 अक्टूबर 1986 से जब आयशर ट्रेक्टर की डीलरशपि भारत ऑटोबाईल्स के हाथो में आई तब यह संस्थान हमेशा प्रगति पथ पर अव्वल रहा है यही वजहा है कि वर्ष 2020-21 में अपने सर्वाधिक ट्रेक्टर विक्रय पर इस प्रतिष्ठान को पूरे भारत भर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है यह जब किसानों और आयशर ट्रेक्टर के विश्वास का प्रतीक है जो लगातार बना हुआ है 

साथ ही अपने घर, परिवार, समाज और रिश्तेदारों को भी आयशर परिवार से जोड़े और कहीं कोई परेशानी आए तो आप स्वयं मुझे फोन लगाऐं, आपकी हर समस्या दूर की जाएगी। उपरोक्त उद्गार व्यक्त किए कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय एबी रोड़ गणेशाश्रम के निकट आयशर ट्रेक्टर के अधिकृत भारत ऑटोमोबाईल्स आयोजित किसान मिलन समारोह एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर आयशर कंपनी के स्टेट मैनेजर व एरिया इंचार्ज चंदन सिंह व दिनेशप्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे साथ ही भारत ऑटोमोबाईल्स के प्रबंधक राजकुमार रघुवंशी व अमित रघुवंशी ने आए हुए कृषकों को आयशर ट्रेक्टर की कार्यविधि, सर्विस व अन्य तमाम तरह की जानकारी प्रदान की जो किसानों के मन में कई तरह की जिज्ञासाओं को जन्म दे रही थी। 

इस अवसर पर पुरूस्कार वितरण समारोह में अनेकों पुरूस्कार लकी पुरूस्कारों व नवरात्रा के अवसर पर नए आयशर ट्रेक्टर खरीदार थे उन्हें प्रदाय किए गए। इसमें गाजीगढ़ के पंचम सिंह, नए खरीददार सतीश वर्मा व मोनू शर्मा, फ्रिज के विजेता राजाराम आदि सहित करीब एक सैकड़ा कृषक शामिल रहे जिन्हें उपहारों के रूप में फ्रिज, एलईडी टीव्ही, वॉशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, टैबलेट, कूलर, सोने के सिक्के व चांदी के सिक्के सहित अन्य उपहार शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment