---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 9, 2021

गुढ़ाल वाले बाबा दरबार में हुआ अन्नकूट


शिवपुरी
-शहर के मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में स्थित गुढ़ाल बाबा दरबार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन परिजन के मुखिया महेश गुप्ता बाबा परिवार के द्वारा किया गया। यहां जानकारी देते हुए गुढ़ाल बाबा दरबार से जुड़े कृष्णा गुप्ता ने बताया कि मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला स्थित गुढ़ाल बाबा के दरबार से जुड़े श्रद्धालुजन व नगरवासियों के लिए प्रतिवर्ष अन्नकूट प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है 

इसी क्रम में यह आयोजन गुढ़ाल वाले बाबा दरबार में किया गया जहां शहर के गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक व पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित व्यापारी, समाजसेवी और मीडियाकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को लेकर गुढ़ाल बाबा दरबार के सेवादार सोनू गोयल, राकेश गोयल व टिंकू गोयल के द्वारा विभिन्न व्यवस्थाऐं की गई जिसमें आगुन्तकजनों, दरबार के श्रद्धालुजन व अन्य लोगों के लिए पृथक-पृथक अन्नकूट व्यवस्था की गई। करीब एक हजार के  लगभग लोगों ने इस आयोजन में शामिल होकर बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।

No comments: