शिवपुरी-शहर के कमलागंज स्थित मामू पान वाली गली में सेवाभावी लोगों के द्वारा यहां विराजित भगवान श्री नीलकण्ठेश्वर दरबार में अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।
यहां इस अन्नकूट कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सेवाभावी लोगों के द्वारा पहल की गई जिसमें मामू पान वाली गली के रहवासी मणिकांत शर्मा, अजय शर्मा, दीपक शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, इन्द्रप्रकाश शर्मा, श्याम सिकरवार, मुकेश शर्मा, राजेश गौड़ बाबा आदि शामिल रहे जिन्होंने इस अन्नकूट प्रसादी में अपना योगदान दिया साथ ही यहां सैकड़ों लोगों के लिए अन्नकूट प्रसादी वितरण में सेवा के रूप में कार्य भी किया।
यहां सर्वप्रथम भगवान श्रीनीलकण्ठेश्वर दरबार में अन्नकूट प्रसाद बनाकर उन्हें भोग लगाते हुए अर्पित किया गया तत्पश्चात कन्याओं को अन्नकूट कराया गया इसके बाद आमजन के लिए यहां प्रसाद के रूप में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सेवाभावियों व उनके परिजन, शुभचिंतकों के लिए यहां बैठक व्यवस्था के साथ अन्नकूट परोसा गया। इस दौरान सैकड़ों लेागों ने यहां अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया।
आज बैंकुठी चौदस को विशाल भण्डारा कोलारस स्थित सिंघारई माता मंदिर परप्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां कंकाली सिंघारई बाली देवी का विशाल भण्डारा गुरूवार चौदस को होने जा रहा हैं। जिसमें कुछ संशोधन किया गया हैं। भक्त अजयराज शर्मा द्वारा मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाएगा एवं 56 भोग माँ कंकाली सिंघारई बाली देवी को लगाया जाएगा साथ ही पुजारी भगवत शर्मा द्वारा माता का पूजन किया जाएगा एवं वृन्दावन सोनी द्वारा अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस भण्डारे में हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे और माँ कंकाली का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
No comments:
Post a Comment