अब फिर खुले आंगनवाड़ी केंद्रशिवपुरी-कोविड महामारी के कारण आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का आना बंद था। कोविड के कारण आंगनवाड़ी के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को 15 दिवस के लिए रेडी टू ईट दिया जा रहा था लेकिन अब फिर से आंगनवाड़ी केंद्र खुल गए हैं। अब बच्चों को पहले की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में नाश्ता और भोजन मिलेगा।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल आंगनबाड़ी केंद्र कठमई पहुंचे। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का स्वागत किया और उनके साथ भोजन भी किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज से जिले के सभी 2408 आंगनवाड़ी केंद्र खुल गए हैं। आज समारोह पूर्वक महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंगनवाड़ी केंद्र फिर से खोले गए। आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को गरम नाश्ता और भोजन दिया गया।
No comments:
Post a Comment