---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 17, 2021

शून्य मलेरिया के लक्ष्य तक पहुंचने की दिशा में मलेरिया व डेंगू जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी


शिवपुरी
-मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया आदि के नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर एवं मलेरिया सलाहकार राजेश वर्मा के दिशा निर्देशन में बुधवार को विकासखंड पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बृजेश शर्मा ने मलेरिया व डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। इस अवसर पर डॉ बी टी चतुर्वेदी के साथ विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं फैमिली हेल्थ  इंडिया की एंबेड टीम के सदस्य महेश, विवेक एरियाज, सतेंद्र, बंटी, विजय, चंदन सिंह, हरगोविंद उपस्थित रहे।

इस दौरान मलेरिया विभाग व फैमिली हेल्थ इंडिया की एंबेड टीम के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा चयनित 109 गांव में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मलेरिया रथ के साथ घूम-घूम कर बुखार से पीड़ित मरीजों की नि:शुल्क खून की जांच एवं उपचार, लार्वा सर्वे एवं विनिस्टीकरण, हस्ताक्षर अभियान, आंगनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों पर बैनर, पोस्टर लगानाए टेंपलेट, वितरण प्रदर्शनी, चौपाल व सामाजिक जुड़ाव कार्यशाला व स्कूल प्रशिक्षण आदि गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जावेगा। 

जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना दीपक जौहरी ने बताया कि डेंगू मलेरिया से सुरक्षा व सावधानियां के प्रसार हेतु एंबेड टीम द्वारा घर.घर भ्रमण कर लोगों के समक्ष मच्छर के लार्वा का प्रदर्शन कर मच्छर डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करने, जलभराव को रोकने, पानी के बर्तन, कूलर, टंकी, ड्रम आदि को नियमित रूप से हर तीसरे, चौथे दिन साफ करने, घरों से टायर, टूटे-फूटे खिलौने/कबाड़ हटाने तथा साफ -सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जाकर व्यवहार परिवर्तन की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment