---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 31, 2021

क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत जिला शिवपुरी की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ


शिवपुरी
- क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महेंद्र सिंह तोमर जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग तथा राजीव श्रीवास्तव द्वारा हॉकी मैच से शुभारंभ करके किया गया। जिसमें शिवपुरी जिले की रेड टीम ने ब्लू टीम को 3-2 से पराजित करके कल होने वाले फाइनल मैच में अपना स्थान सुरक्षित किया, खिलाडयि़ों का खिलाडयि़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती मंजू शिवहरे छत्रपति शाहूजी महाराज हॉकी क्लब की उपाध्यक्ष उपस्थित रहीं। क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों में जिले शिवपुरी के क्रीड़ा भारती जिला शिवपुरी के अध्यक्ष राजीव सिंह कुशवाह, जिला महामंत्री निखिल श्रीवास्तव, विभाग संयोजक मनोज गुप्ता, पदाधिकारी अनिल निगम, हितेंद्र सिंह डांडे, शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष, शत्रुघ्न सिंह तोमर, ब्लॉक कोष प्रमुख गजेंद्र सिंह यादव पदाधिकारी जतिन सिंह ठाकुर, परमजीत सिंह रावत हॉकी प्रशिक्षक एवं कोच राहुल सिंह नरवरिया आदि उपस्थित रहे। फाइनल मैच शिवपुरी और गुना टीम के मध्य खेला जाएगा।

No comments: