सामूहिक अखण्ड गीता पाठ से प्रारंभ हुआ गीता जयंती महोत्सवशिवपुरी-गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर आज नगर में गीता जन-जागरण यात्रा निकाली जा रही है जिसे लेकर नगर के स्थानीय श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में इस जन-जागरण यात्रा में शामिल होने का आह्वान गीता स्वाध्याय मण्डल के द्वारा किया गया है।
यहां विश्व गीता प्रतिष्ठानम के केन्द्रीय संगठन मंत्री विष्णु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व गीता प्रतिष्ठानम उज्जैयिनी के तत्वाधान में गीता स्वाध्याय मण्डल द्वारा गीता जयंती महोत्सव के तहत आज मंगलवार 14 दिसम्बर को प्रात: 9:30 बजे गीता जन-जागरण यात्रा निकाली जा रही है जो कि स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर गांधी चौक से होकर माधवचौक, गुरूद्वारा चौक, पुरानी शिवपुरी मार्ग से होते हुए कालियामर्दन मंदिर पुरानी शिवपुरी पहुंचेगी।
यहां इस भव्य चल समारोह में अधिक से अधिक से अधिक गीता स्वाध्याय एवं श्रद्धालुजन शामिल होंगें। यहां जन-जागरण यात्रा के समापन पर पूजन, आरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा साथ ही गीता सत्संग कार्यक्रम भी होगा। इसके पूर्व सोमवार को स्थानीय कालियामर्दन पर सामूहिक अखण्ड गीता पाठ भी हुआ जिसमें गीता स्वाध्याय मण्डल से जुड़े प्रतिनिधियों सहित अन्य स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment