---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 3, 2021

विश्व विकलांग दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक अरविंद कुमार जैन


शिवपुरी।
समावेशित समाज की परिकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व विकलांग दिवस मनाने की अभिनव पहल शुरू हुई। इस क्रम में विजय धर्म सूरी मंदिर वीर तत्व प्रकाशक ट्रस्ट द्वारा विश्व विकलांग दिवस पर अपनी कर्मठता लगन एवं निष्ठा से शासकीय दायित्व का निर्वहन कर रहे दिव्यांग शिक्षक अरविंद कुमार जैन का शॉल श्रीफल भेंट कर फूल मालाओं सेआत्मीय सम्मान किया गया ।

ट्रस्ट अध्यक्ष सेवंती भाई पारेख सचिव महेश भाई गांधी ट्रस्टी वल्लभ भंसाली मुंबईए धर्मेंद्र गूगलिया ए दशरथमल सांखलाए मुकेश भांडावतए मुकेश जैन रतलामए जय कोठारी ग्वालियर एमंगल भंसाली मुंबई की सहमति एवं निर्देश पर जिले में ट्रस्ट के प्रबंधक यशवंत जैन द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस स्थानीय ब्हीटीपी उमावि परिसर पर आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर श्री जैन ने अपने संबोधन में संसार भर में निशक्त व्यक्तियों के लिए किए जा रहे सेवाभावी प्रयासों एवं उनको जीवन में आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए बनाए जा रहे कानूनों के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। समाजसेवी डॉ महेश आदिवासी द्वारा भी दिव्यांग शिक्षक अरविंद कुमार जैन को सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त ट्रस्ट प्रबंधक यशवंत जैन ने किया।

No comments: