शिवपुरी-संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय एवं जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर 18 एवं 19 अप्रैल को शहीद मेला का आयोजन किया जाएगा। प्रात: 09 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रगान किया जाएगा। प्रात: 09.05 बजे श्रृद्धांजलि सभा एवं भाषण दिया जाएगा। रात्रि 7 बजे स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम किए जायेंगे। कार्यक्रम में भोपाल की सुश्री सुहासिनी जोशी एवं उनके दल द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें 18 अप्रैल को भोपाल की सुश्री सुहासिनी जोशी एवं उनके दल द्वारा देशभक्ति गीत तथा 19 अप्रैल को भोपाल के मो.रहीमुद्दीन एवं उनके दल द्वारा आजादी के तराने कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शहीद मेले में लगाई जाएगी प्रदर्शनी
अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
सुबह होगा श्रृद्धांजलि सभा कार्यक्रम
अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर तात्या टोपे समाधि स्थल पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज 18 अप्रैल को सुबह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। यह श्रद्धांजलि सभा सुबह 9 बजे आयोजित की जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधिगण, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण सहित शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है।
No comments:
Post a Comment