शिवपुरी- शहर में थीम रोड़ की अनुपम सौगात देने पधारी कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का नगर में आतिशी स्वागत यूं तो अनेकों स्थाना पर हुआ लेकिन इस स्वागत में आकर्षण का जो स्वागत कार्यक्रम रहा वह शहर के कमलागंज में देखने को मिला जहां यशोधरा राजे सिंधिया समर्थक समाजसेवी व पत्रकार सोनू गोयल एवं उनके मित्र मण्डल के द्वारा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों से करोड़ों रूपये की थीम रोड़ निर्माण के बाद जनता के लिए समर्पित किए जाने पर आभार कुछ इस तरह प्रकट किया गया कि स्वयं कैबीनेट मंत्री ने सोनू गोयल मित्र मण्डल के इस आयोजन को सराहा।
इस स्वागत समारोह को लेकर म.दे. अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता, अजीत अग्रवाल ठेईया, अनूप गोयल के द्वारा इस अनूठे स्वागत की रूपरेखा तय करते हुए मंच सजाया गया और आकर्षक लाईटिंग, मंच व्यवस्था के साथ मंच पर पधारी कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को सोनू गोयल मित्र मण्डल के द्वारा शॉल-श्रीफल के सहित बड़ी माला के साथ स्वागत तो किया ही गया साथ ही शरीर को सौष्ठव बनाए रखने के लिए ड्रायफ्रूट के पैकेटों के द्वारा भी कैबीनेट मंत्री को यहां तौला गया। इस स्वागत समारोह से कैबीनेट मंत्री काफी प्रभावित नजर आई और अलग तरह से हुए इस स्वागत को लेकर पंसारी परिवार को अपनी ओर से शुभकामनाऐं दी।
इस दौरान यहां स्वागत समारोह में पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता, अजीत अग्रवाल ठेईया, अनूप गोयल, राजू गोयल, विवेक जैन, शिवकुमार धाकड़, पदम जैन, विकास गोयल, राकेश गोयल, टिंकू गोयल, सोनू गुप्ता आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस स्वागत समारोह के दौरान राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, नरेन्द्र बिरथरे, प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम आदि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment