स्वागत समारोह से प्रभावित होकर कैबीनेट मंत्री ने मंच से ही जनता के लिए समर्पित की थीम रोड़शिवपुरी- शहर में 60 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 13.54 किमी लंबी थीम रोड़ के निर्माण के पश्चात उसका लोकार्पण करने आई मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जैसे ही स्वागत समारोह के दौरान माधवचौक पर पहुंची तो यहां आकर्षक स्वरूप में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष व कैबीनेट मंत्री द्वारा नपा में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त गौरव सिंघल के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया जिसे देखकर ना केवल स्वयं कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इस मंच पर पहुंची बल्कि सिंघल परिवार के साथ सौजन्य भेंट करते हुए उनके इस स्वागत समारोह को सराहा और इस स्वागत समारोह से अभिभूत होकर कैबीनेट मंत्री ने मंच से यह थीम रोड़ शहरवासियों के लिए समर्पित करने की घोषणा भी की।
स्वागत समारोह में कैबीनेट मंत्री को थीम रोड़ की अनुपम सौगात प्रदान करने पर गौरव सिंघल के द्वारा स्वर्णजडि़त राधाकृष्ण भगवान का एक आकर्षक मोमंटे स्मृति चिह्न व शॉल-श्रीफल और लड्डूओं से तौलकर अपनी आस्था को प्रकट किया। इस दौरान यहां मंच पर वृन्दावन से आए महारास कलाकारों के द्वारा भी रोचक भजनमय प्रस्तुतियां दी गई व आतिशबाजी, डीजे, लाईटिंग व बैनर, पोस्टरों से भी शहर को थीम रोड़ की सौगात मिलने पर सजाया गया जिसने सभी को प्रभावित भी किया।
इस अवसर पर मप्र शासन के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, राज्यमंत्री नरेन्द्र बिरथरे सहित पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम व अन्य दर्जन भर से अधिक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस स्वागत समारोह का संचालन गणेश गुप्ता के द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर गौरव सिंघल के द्वारा व्यक्त किया गया। यहां स्वागत समारोह में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पिपरघार वाले, पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता, अजीत अग्रवाल ठेईया, अनूप गोयल, राजू गोयल, शिवकुमार धाकड़, पदम जैन, विकास गोयल, पत्रकार राजू ग्वाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment