---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 15, 2022

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार


शिवपुरी- 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भुरिया के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री बिजय कुमार यादव के नेत्रत्व मे थाना कोलारस पुलिस को सांवरिया पेट्रोल पंप सेसई पर डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है 

घटना क्रम इस प्रकार रहा कि दिनांक 14.05.2022 को टी.आई. कोलारस मनीष कुमार शर्मा मुखविर द्वारा बताया गया कि 05-06 लोग संदिग्ध अवस्था मे झांसी कोटा फोर लेन के पास मे झांसी तरफ घूम रहे है जो कोई गंभीर बारदात करने की योजना बना रहे है यह सूचना बरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिनके निर्देशानुसार दो पार्टी बनाई गई जिसमे पार्टी क्रमांक 01 मे एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय यादव के साथ टी.आई. कोलारस मनीष शर्मा और पुलिस बल तथा दूसरी पार्टी उनि. हुकुम सिंह मीणा चौकीप्रभारी लुकवासा के साथ पुलिस बल को रखा गया तथा साथ मे दो स्वतंत्र साक्षी भी लिये गये । दोनो पार्टियों ने करीब रात 10.00 बजे  मुखबिर के बताये स्थान पुराना राजू ढावा के खंडहर को गोपनीय रूप से घेर लिया । 

खंडहर में झांक कर देखा तो एक मोबाईल की टोर्च जलाकर 05 लोग खंडर में जमीन पर बैठे हुए थे जो सभी उम्र में युवक नजर आ रहे थे । इन व्यक्तियों की बातचीत पुलिस बल एवं साक्षीयों द्वारा सुनी गई तो उनमें से एक लडका बोला कि आज शनिवार था बैंक की छुट्टी थी निश्चित ही सांवरिया पेट्रोल पम्प सेसई पर आज ज्यादा कैश होगा उन्ही में से दूसरा लडका बोला कि उस पेट्रोल पम्प के आस पास बसाहट भी नहीं है मैं और शोएब सीधे  पेट्रोल पम्प के ऑफिस में घुस जायेगें और कट्टा तथा गुप्ती  दिखाकर  सीसीटीवी का डीबीआर निकाल लेंगे उन्ही में से तीसरा लडका बोला कि मैं , कफील और समीर पेट्रोल भरने वाले लडको को कट्टे दिखाकर घेर लेंगे और उनके पास की नगदी छुडा लेगें आमिर तुम और शोएब  पेट्रोल पम्प के ऑफिस में से डीबीआर के साथ ही वहाँ के कर्मचारी पर कट्टा अडाकर पूरा कैश छुडा लेना । 

तब दूसरे  लडके ने कहा कि इरफान तुम कफील और समीर के साथ पेट्रोल भरने वाले लडकों को कट्टे अडाकर ऑफिस में ही ले आना वही सबके मोबाईल छुडा लेंगे और ऑफिस में बंद कर भाग लेंगे यदि कोई सामने आया तो  बिना संकोच के गोली चला देना । 

हमराह साक्षियों और पुलिस बल को  यह निश्चित हो जाने पर की उक्त पांचों युवक सांवरिया पेट्रोल पम्प सेसई में डकैती डालने की योजना बना रहे उपरोक्त व्यक्तियों का यह कृत्य धारा 399 ,400,402 भादवि तथा 11/13 एमपीडीपीके एक्ट की परिधि में आने से पुलिस बल की दोनों पार्टीयों द्वारा तेजी से अंदर जाकर पांचों युवकों को पडकने का प्रयास किया गया किंतु उसमें से दो लडके खंडर में से कूदकर जंगल की और झाडियों में भाग गये जिनका पीछा सउनि0 नईम खान और  आर0 88 पुष्पेन्द्र द्वारा किया गया शेष तीन युवकों को पुलिस बल द्वारा पकड लिया गया सउनि0 नईम खान और आर0 88 पुष्पेन्द्र रावत ने लौटकर बताया कि अंधेरे का लाभ लेकर वे दोनों लडके भागने में कामयाव हो गये है । 

पकडे गये तीन युवकों के साथ पुछताछ की गई तो उनमे से  एक लडके ने अपना नाम आमिर पुत्र मोहम्मद अनीश उम्र 23 साल नि0 भट्टी पुरा कालपी जिला जालोन उ0प्र0 बताया जिसकी तलाशी लेने पर पेन्ट के अंदर कमर में बाई ओर एक कट्टा लोडेड 315  बोर का खुरसा  मिला  जिसका कोई लाईसेन्स नहीं होने से कट्टा एवं राउण्ड विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी आमिर की जैब से ओप्पों कम्पनी का एनड्रोयड मोबाईल मिला इसे भी जप्त किया गया 

एवं आरोपी आमिर खान को गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे लडके ने अपना नाम शोएब पुत्र नईम बक्स उम्र 22 साल नि0 कागजी पुरा कालपी जिला जालोन उ0प्र0 बताया जिसके हाथ में पकडे हुए थैले की तलाशी लेने पर एक अधिया 315 बोर की लोडेड तथा दो राउण्ड 315 बोर के जिन्दा मिले जिसका कोई लाईंसेन्स नहीं होने से उक्त अवैध अधिया,तीनों राउण्ड एवं थैला विधिवत जप्त किये गये तथा आरोपी शोएब की जेब से एक कीपेड मोबाइल सेमसंग कम्पनी का मिला जिसे जप्त किया गया तथा आरोपी शोएब खान को गिरफ्तार किया गया तथा तीसरे लडके ने अपना नाम कफील पुत्र अमीर खान उम्र 23 साल नि0 राजेपुरा मोहल्ला कालपी जिला जालोन उ0प्र0 बताया जो हाथ में  लोहे की बिना कबर की नोकदार गुप्ती लिये हुए था 

जिसका लाईसेन्स वह नहीं बता पाया आरोपी कफील  द्वारा प्रस्तुत करने पर उक्त गुप्ती विधिवत जप्त की गई एवं आरोपी कफील की जेब से एक मोबाईल एन्ड्रोयड एमआई कम्पनी का मिला जिसे जप्त किया गया तथा आरोपी कफील को  गिरफ्तार किया गया । आरोपी आमिर ने बताया कि मौके से जो दो लडके भागे है उनके नाम समीर खान पुत्र समीम दिवान नि0 भट्टी पुरा काल्पी जिला जालौन एवं इरफान पुत्र जमील खान नि0  भट्टी पुरा काल्पी जिला जालौन हाल किला पार्किग जिला झांसी उ0प्र0 है जो दोनों भी कट्टे लिये हुए थे । 

आरोपी आमिर ने बताया कि वे पाचों दो मोटर साइकलों से हथियारों सहित आये थे और आज रात सांवरिया पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने वाले थे जो थोडी दूर पर झाडियों मे खडी है । आरोपी आमिर खान द्वारा उस स्थान पर ले जाया गया जहाँ झाडियों मे छिपाकर मोटर साईकल खडी थी वहां केवल एक मोटर साईकल लाल काले रंग की हीरो होण्डा सीडी डीलक्स मिली जिसे आरोपी आमिर से मौके पर ही जप्त किया गया दूसरी मोटर साईकल से संभवत इरफान और समीर भाग गये थे । 

उपरोक्त समस्त जप्ती गिरफ्तारी एवं मेमो की कार्यवाही टोर्चों की रोशनी में सम्पन्न की गई । उपरोक्त आरोपीगणों आमिर खान, शोएब खान , कफील खान , इरफान खान , समीर खान के विरुद्ध अपराध धारा 399,400,402 भादवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट एवं 25/27, 25बी आर्म्स एक्ट  का  पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

  इस कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री बिजय यादव के नेतृत्व मे निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा, उनि0 हुकुम सिह मीणा ,सउनि0 शत्रुघन सिह, सउनि0 नईम खान प्र0आर0 119 भूपेन्द्र तथा आर0 88 पुष्पेन्द्र , प्र0आर0 43 दिलीप यादव, प्र0आर0 475 नरेश दुबे, आर0 874 प्रभजोत सिह, आर0 893 सुनील की विशेष भूमिका रही ।

No comments: