---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 17, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर की वार्षिक पत्रिका विद्यांजलि का हुआ विमोचन


शिवपुरी-
विद्या भारतीय मध्य भारत प्रांत के मार्गदर्शन एवं तात्याटोपे बाल कल्याण समिति के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अस्पताल चौराहे की वार्षिक पत्रिका का विद्यांजलि का विमोचन सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित एक गरिमामय कार्यर्क्रम में विद्याभारती मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष मोहन जी गुप्त, संगठन मंत्री, संघ के वरिष्ठ प्रचारक लेखक व कुशल वक्ता निलिखेश माहेश्वरी शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौ?, माधव राव सिंधिया महाविद्यालय के प्राचार्य पवन श्रीवास्तव, विद्या भारती प्रांतीय सह सचिव महेन्द्र रघुवंशी, तात्याटोपे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी चतुर्वेदी के कर कमलों द्वारा किया गया। 

विमोचन के अवसर पर विद्यापीठ के प्रबंधक  पवन शर्मा पत्रिका के संपादक उमेश भारद्वाज व संस्था के प्राचार्य शशिकांत शर्मा व सह के गणमान्य नागरिक, आचार्य परिवार उपस्थित रहा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रकाशित वार्षिक पत्रिका विद्यांजलि में कुशल लेखकों द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति, कुटुम्बल प्रबोधन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पंच परिवर्तन, सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में चलाई गई योजनाऐं के साथ विद्यालय में वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों का विशेष आलेख प्रस्तुत किया गया हैं। इन आलेखों के माध्यम से विद्यालय के भैया बहनों सहित अन्य पाठकों को निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी। जो राष्ट्र और समाज के हित के लिए उपयोगी होंगे।

No comments: