कलेक्टर, एएसपी, थाना प्रभारी सहित समाजसेवीजनों कपिल गुप्ता, कैलाशचंद जैन परिवार का किया गया सम्मानशिवपुरी- नगर के कोर्ट रोड़ स्थित श्रीश्वेताम्बर जैन मंदिर परिसर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ धार्मिक परंपरानुरूप स्व.सेठ श्री इन्दरमल- स्व.श्रीमती कमला देवी सांखला की स्मृति में भगवान श्रीचिंतामणि पाश्वनार्थक भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस धार्मिक आयोजन के लाभार्थी तेजमल सांखला, दीपक कुमार, अशोक कुमार, रीतेश, नीलेश, विपिन, सौरभ एवं श्रेयांश सांखला परिवार रहा जहां प्रात: 9:30 बजे नवकार महामंत्र पाठ किया गया तत्पश्चात पंचकल्याणक महापूजन हुआ एवं दिन के समय प्रसादी के साथ रात्रि के समय परमात्मा भक्ति एवं वाणी ब्रह्म का पाठ किया गया।
इस भव्य आयोजन में लाभार्थी सांखला परिवार के द्वारा नगर के गणमान्य नागरिक,समजोसवी एवं पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में लगभगत तीन वर्षों से एक सजग प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए कार्यरत जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी का अभिनंदन किया गया जहां कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने भगवान श्रीचिंतामणी पाश्र्वनाथ के जन्म कल्याणक अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम को सराहा और इसे उत्साहवर्धन के रूप में संबोधित किया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, थाना प्रभारी फिजीकल नम्रता भदौरिया, धार्मिक आयोजन के रूप में श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान कपिल गुप्ता, श्री सिद्ध चक्र मंडल धार्मिक आयोजन के लिए मौजूद जैन परिवार के सभी सदस्यों एवं अपना घर आश्रम के प्रतिनिधि के रूप में समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता सेठ का सम्मान उनकी अनुकरणीय सेवाओं के रूपमें अपना घर आश्रम के सुंदर कार्य के लिए किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सौरभ सांखला के द्वारा जबकि सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार प्रदर्शन तेजमल सांखला के द्वारा व्यक्त किया गया।
.jpeg)



No comments:
Post a Comment