हर घर श्याम, घर-घर श्याम के रूप में हर माह ग्यारस पर होगा संकीर्तनशिवपुरी। हारे का सहारा...बाबा श्याम हमारा... करने वाले श्याम...कराने वाले श्याम इन्हीं उद्घोंषों के बीच गत दिवस आदर्श नगर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एवं ऊॅ श्री बाबा श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में आदर्श नगर स्थित मां अष्टभुजी माता मंदिर में एक शाम बाबा श्याम के नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से ऊॅं श्री बाबा श्याम सेवा समिति शिवपुरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ऐंचबाड़ा सहित संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला एवं महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना पचौरी, सचिव अभिषेक खेमरिया व अन्य पदाधिकारी एवं श्याम भक्त बड़ी संख्या में शामिल रहे।
इस बार के श्री श्याम संकीर्तन का धर्मलाभ यजमान बनते हुए अग्रवाल द सुपर स्पोर्ट्स के संचालक एवं अपना घर आश्रम गौशाला में पशु सेवा में कार्यरत समाजसेवी श्रीमती कविता-धर्मेन्द्र अग्रवाल परिवार रहा जिनके कुशल मार्गदर्शन में श्रीश्याम संकीर्तन का यह भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री हरिदास म्यूजिकल ग्रुप एवं कानपुर से पधारी दीपांशी तिवारी द्वारा बाबा श्याम के संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई, इसके अलावा भजन गायक में दीपक राठौर, मयंक खेमरिया, बाल कलाकार दुष्यंत शर्मा के द्वारा अपने संगीत की सुमधुर लहरों के बीच संकीर्तन में शामिल होकर देर रात तक चले इस भजन संध्या कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के भजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में आदर्श नगर वेलफेयर समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। इसके साथ ही श्री श्याम संकीर्तन में विराजित बाबा श्री श्याम के छप्पन भोग प्रसाद का वितरण भी आदर्श नगर वेलफेयर समिति द्वारा किया गया। संकीर्तन में नगर के जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजसेवी, धर्मप्रेमी बंधु, माताएं, बहनें एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment